Vanvaas Box Office Collection: नाना पाटेकर उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर की मच अवेटेड फिल्म वनवास का रिलीज से पहले ही जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था। वहीं अब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स की काफी तारीफ की जा रही है। हालांकि यह फिल्म दर्शकों को खुश नहीं कर पाई है। फिल्म की शुरुआत की खराब रही है। चलिए आपको बताते फिल्म के पहले दिन की कमाई के बारे में।
ओपनिंग डे कलेक्शन
वनवास ने रिलीज के पहले दिन बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की यह फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ के साथ क्लैश और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के दबदबे के बीच दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही।
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, ‘वनवास’ ने पहले दिन मात्र 0.60 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, ये आंकड़े अभी अस्थायी हैं और आधिकारिक नंबर आने पर इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है।
शुरुआत हुई खराब
फिल्म की शुरुआत बेहद ठंडी रही है और यह एक करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। पहले दिन के प्रदर्शन को देखते हुए फिल्म का भविष्य मुश्किलों से भरा नजर आ रहा है। ‘पुष्पा 2’ जैसी बड़ी फिल्म के सामने ‘वनवास’ का टिक पाना लगभग नामुमकिन लगता है।
यह भी पढ़े : Sesame Seed Jaggery Laddu: सर्दियों में शरीर को गर्म रखता है ये फायदेमंद लड्डू, जाने बनाने की आसान रेसिपी
साथ ही, क्रिसमस पर वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ की रिलीज से मुकाबला और कड़ा हो जाएगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह फैमिली ड्रामा दर्शकों का ध्यान खींच पाती है या नहीं।
इसे भी पढ़े : OTT Trending Series: दर्शकों के लिए नए साल पर बेहतरीन तोहफा, ये सीरीज ओटीटी पर मचाएंगी धमाल