नई दिल्ली: अभी हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह एक लड़के को सर पर थप्पड़ मारते हुए नज़र आए थे। नाना पाटेकर का वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने नाराजगी जाहिर की थी। कई कमेंट्स के जरिये ये भी कहा गया कि फैन के लिए एक्टर का ऐसा व्यवहार गलत था। ऐसे में इस पूरे मामले पर नाना ने खुद सफाई दी है।
नाना पाटेकर ने कहा, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मैं एक लड़के को मार रहा हूं। ये सीन हमारी फिल्म का ही हिस्सा है। हमने रिहर्सल की। एक रिहर्सल हो चुकी थी, फिर डायरेक्टर ने दोबारा रिहर्सल करने को कहा। हम जैसे ही चलने वाले थे, तभी इस वीडियो में दिख रहा लड़का वहां आ गया। मुझे नहीं पता था कि यह लड़का कौन है, मुझे लगा कि वह हमारी टीम से है तो सीन के मुताबिक मैंने उसे मारा और अपना डायलॉग बोला। बाद में मुझे एहसास हुआ कि यह लड़का हमारी टीम से नहीं है। फिर मैं उसे बुलाने जा रहा था लेकिन वह भाग गया। हो सकता है कि उसके दोस्त ने यह वीडियो शूट किया हो।
Nana Patekar, during the shoot of a film in Varanasi, was caught on camera slapping a fan who attempted to take a selfie. The video went viral on social media, showing the actor gesturing the fan away after the incident. Patekar is currently filming for the movie "Journey." pic.twitter.com/dckJ01EHME
— Tauseef Sheikh (@tauseefjourno) November 15, 2023
उन्होंने आगे कहा, मैंने कभी किसी को फोटो के लिए ना नहीं कहा। मैंने यहां भी हजारों तस्वीरें लीं, वाराणसी में घाटों पर बहुत भीड़ होती है। यह गलती से हुआ। मुझे नहीं पता कि यह कहां से आया। मैंने यह सोचकर रिहर्सल सीन शूट किया कि यह हमारी टीम का कोई लड़का है। अगर इस वीडियो से कोई गलतफहमी हुई हो तो मुझे खेद है। मैं कभी किसी को इस तरह नहीं मारता। मैंने आज तक ऐसा कभी नहीं किया है। लोग मुझसे बहुत प्यार करते हैं। इसलिए मैं ऐसा काम कभी नहीं करूंगा।
ये भी पढ़ें :- विदेशी सरजमीं पर देसी अंदाज में Priyanka Chopra ने मनाई दिवाली
नाना ने कहा मुझे लगा कि मैंने उसे मारा है। इसलिए मैंने टीम से उसे फोन करने और उससे माफी मांगने के लिए कहा। टीम ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला। वह रिहर्सल के बीच में था, इसलिए उसने सोचा होगा कि ये लोग और मार सकते हैं। इसलिए वह भाग गया। वास्तव में मुझे खेद है। मैं कभी भी इस तरह का व्यवहार नहीं करता। घाटों पर भीड़ की शूटिंग के दौरान लोग काफी मदद करते हैं।