New Year 2025: ग्लैमर वर्ल्ड में नए साल 2025 का स्वागत बेहद खास अंदाज में हुआ। साउथ की सुपरस्टार नयनतारा ने पति विग्नेश शिवन के साथ दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। उनके साथ एक्टर आर माधवन और उनकी पत्नी सरिता भी नजर आए। इस जश्न की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
आर माधवन का खास अंदाज
आर माधवन और उनकी पत्नी सरिता ने दुबई के Yacht पर नयनतारा और विग्नेश संग जश्न मनाया। वायरल तस्वीर में माधवन कंबल ओढ़े पोज देते नजर आए, जबकि बैकग्राउंड में दुबई की खूबसूरत मॉडर्न स्काईलाइन नजर आई।
सरिता ने इस खूबसूरत पल को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, खूबसूरत लोगों के साथ खूबसूरत यादें। हैप्पी New Year 2025 ।नयनतारा ने इसे री-पोस्ट करते हुए लिखा, स्वीट मैडी सर और सरिता मैम के साथ शानदार वक्त बिताया। क्या कमाल की रात थी।
फिल्मी प्रोजेक्ट्स में साथ दिखेंगे
नयनतारा और आर माधवन जल्द ही फिल्म टेस्ट में साथ नजर आएंगे। यह फिल्म क्रिकेट पर आधारित है और फैंस इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।
Mufasa Box Office Collection: मुफासा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, तोड़ा ये रिकॉर्ड, जाने टोटल कलेक्शन
आर माधवन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट पर आर माधवन कंगना रनौत के साथ एक पैन-इंडिया साइकोलॉजिकल थ्रिलर में नजर आएंगे। यह फिल्म विजय द्वारा डायरेक्ट की जाएगी। कंगना और माधवन की जोड़ी पहले तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में सुपरहिट साबित हो चुकी है। इसके अलावा माधवन रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और संजय दत्त के साथ एक नए प्रोजेक्ट में भी नजर आएंगे।