नई दिल्ली: अपनी सुरीली आवाज से लोगों को थिरकाने वाली मशहूर सिंगर और बिग बॉस फेम नेहा भसीन (Neha Bhasin) चर्चा में बनी हुई हैं।
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/Ciwa7HIs_Uq/?utm_source=ig_web_copy_link
आपने सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद (Urfi Javed) को कई बार अपने अतरंगी फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में बने देखा होगा लेकिन लगता है इस बार नेहा भसीन उर्फी के नक्शे कदम पर चल पड़ी हैं।
सिंगर हाल ही में अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा में आ गई है। नेहा अपनी ड्रेस के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल नेहा भसीन ने हाल ही में गोल्डन चेन से बनी एक ऑफ शोल्डर ड्रेस में फोटोशूट कराया है, जिसमें वह काफी सेक्सी लग रही हैं।
उनकी इन तस्वीरों को देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं। गोल्डन चेन से बनी इस सेक्सी ड्रेस के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड मेकअप और ग्लिटरी आंखों से बेहद अट्रैक्टिव बना रखा है। इसी के साथ इस फोटोशूट के दौरान उन्होंने बालों को खुला रखा है।
नेहा भसीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर किया है, जिसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है, “एक रानी जानती है कि उस पर फेके गए पत्थरों से साम्राज्य कैसे बनाना है।”
उनका ये फोटोशूट उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर यूजर्स अपनी राय रख रहे हैं, जिसमें एक यूजर ने लिखा, अरे ! मुझे इस फोटोशूट से प्यार हो गया है… आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, गोल्डन गर्ल। कुछ ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, उर्फी जावेद का जादू चल गया, तो वहीं अन्य ने उन्हें उर्फी जावेद का प्रो वर्जन बताया।
आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब नेहा भसीन ने इस तरह के हॉट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर न डाली हो। इससे पहले भी वह एक फोटोशूट में टॉपलेस नज़र आईं थीं, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक चादर से अपने शरीर को कवर कर रखा था।
बेड पर लेट कर नेहा भसीन ने इस फोटोशूट में एक से बढ़कर एक कातिलाना पोज दिए थे। उनका ये फोटोशूट काफी चर्चा में रहा था।