आजकल हर पार्टी हर फंक्शन नेहा कक्कड़ के गानों के बिना अधूरी सी लगती है। नेहा कक्कड़ सिंगिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। माना जमाना आगे बढ़ चूका हैं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं हैं कि लोग पुराने गानो की ऐसी तैसी कर दे। नहीं पता आज के सिंगर्स को क्यों नहीं समझ आता कि पुराने गाने सिर्फ गाने ही नहीं थे बल्कि हम लोगो के इमोशंस थे। आज भी लोग पुराने गानो से जुड़े हुए हैं. पुराने गानो को रीमिक्स बनाने में सबसे आगे हैं नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़। हालांकि उनके कुछ गाने बेहद पसंद किए गए हैं लेकिन कुछ गानों के लिए नेहा को सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनने को मिलती है।
नेहा ने ट्रोलर्स को मुहतोड़ जवाब दिया
हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपना नया गाना ‘ओ सजना’ रिलीज किया है। ये गाना 90 के दशक ‘ मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक वर्जन है ,पुराने वर्जन पर लोग आज भी फ़िदा हैं। आज भी लोग इस गाने को सुनना पसंद करते हैं ये ओरिजनल गाना फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) ने अपनी मीठी आवाज़ में गुनगुनाया था। लेकिन अब जब नेहा ने इस गाने को रिक्रिएट किया है. दर्शक इस गाने को लेकर नेहा को खरी-खरी सुना रहे हैं। जिसके बाद अब नेहा ने भी ट्रोलर्स को मुहतोड़ जवाब दिया है।
नेहा कक्कड़ यहीं नहीं रुकीं
नेहा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा-‘मैं आज कैसा महसूस कर रही हूँ… बहुत कम लोग हैं इस दुनिया में जो मुझे मिले हैं वो भी इतनी कम उम्र में। इस तरह का प्यार, फेम, सुपर हिट गाने, वर्ल्ड टूर, छोटे-छोटे फैंस से लेकर 80-90 साल की उम्र तक के फैंस। आपको पता है कि ये सब मुझे क्यों मिला, मेरे टैलेंट, मेहनत, लगन और मेरी सकारात्मकता के कारण। तो आज मैं भगवान का धन्यवाद करना चाहती हूं और उन लोगों का भी जिन्होंने मुझे जिंदगी में बहुत कुछ दिया।’नेहा कक्कड़ यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी पोस्ट शेयर करते हुए ट्रोलर्स को मुहतोड़ जवाब दिया है।
भगवान की ये बच्ची हमेशा खुश रहती है
नेहा ने लिखा-‘वो लोग जो मुझे खुश और सफल देखकर दुखी हैं, मुझे उन लोगों के लिए बुरा लगता है। बेचारे…कृपया ऐसे कमेंट करते रहें। मैं उन्हें बिल्कुल डीलीट नहीं करुंगी। क्योंकि हर कोई जानता है कि नेहा कक्कड़ क्या है।’अपनी अगली पोस्ट में नेहा ने लिखा-‘इस लहजे में बात करना, मेरे बारे में बुरा कहना, मुझे गालियां देना उन्हें अच्छा महसूस कराता है और वे सोचते हैं कि वे मेरा दिन खराब कर देंगे। तो मुझे माफ करना, मुझे इन चीजों से निपटना आता है। भगवान की ये बच्ची हमेशा खुश रहती है, क्योंकि भगवान उसे खुश रखते हैं।’
ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता
इस गाने के रिलीज के बाद से ही नेहा ट्रोलर्स के निशाने पर थी।लेकिन अब उन्होंने ट्रोलर्स को मुहतोड़ जवाब देते हुए बता दिया है कि उन्हें इस तरह की ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता।