नई दिल्ली: हाल ही में अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की आने वाली फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लेकर विवाद छिड़ गया था।
फिल्म के ट्रेलर को लेकर उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अजय देवगन समेत तीन लोगों पर परिवाद यानि शिकायत दर्ज कराई गई थी। फिल्म के ट्रेलर में भगवान चित्रगुप्त का मजाक उड़ाने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एडिशनल मजिस्ट्रेट प्रथम मोनिका मिश्रा (Monika Mishra) ने अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और निर्देशक इंदर कुमार पर धार्मिक भावनाओं पर ठेस पहुंचाने को लेकर केस दर्ज कराया था।
अब इस फिल्म को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी बवाल देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को लेकर अब Boycott की मांग उठने लगी है, वहीं इसी से जुड़ी एक और नई ख़बर सामने आई है।
हाल ही में इस फिल्म का गाना मानिके रिलीज हुआ है, जिसमें नोरा फतेही (Nora Fatehi) का कमाल डांस देखने को मिल रहा है। रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर ये Item Song छा गया है।

एक घंटे के अंदर ही नोरा के इस Item Song को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस आइटम सॉन्ग में नोरा फतेही के कमाल के डांस के साथ जबरदस्त सेक्स अपील भी देखने को मिल रही है।
10 लाख से ज्यादा व्यूज और 4 लाख से ज्यादा लाइक्स इस Item Song को अभी तक मिल चुके हैं और ये सिलसिला लगातार बढ़ने पर है।