अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 3’ कन्फर्म, 2026 में शुरू होगी शूटिंग.. ‘केसरी 2’ के बाद मचाएंगे धमाल

इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। इस बीच खबर है कि अक्षय की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'ओएमजी' का तीसरा सीक्वल 'ओएमजी 3' भी कन्फर्म हो गया है।

OMG 3 Update

OMG 3 Update: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी धमाकेदार फिल्मों से लगातार दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। इन दिनों उनकी फिल्म ‘केसरी 2’ सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। इस बीच खबर है कि अक्षय की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘ओएमजी’ का तीसरा सीक्वल ‘ओएमजी 3’ (OMG 3 Update) भी कन्फर्म हो गया है। फिल्ममेकर अमित राय और अक्षय कुमार के बीच इसकी स्क्रिप्ट को लेकर गहन चर्चा हुई है।

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार अमित राय ने ‘ओएमजी 3’ के लिए कई नए आइडियाज पर अक्षय के साथ विस्तार से बात की। दोनों ने कहानी के संभावित दृष्टिकोणों और फ्रेंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया। मेकर्स का लक्ष्य है कि 2026 की दूसरी छमाही में ‘ओएमजी 3’ की शूटिंग शुरू हो। स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद ही स्टार कास्ट और अन्य डिटेल्स तय की जाएंगी।

‘ओएमजी 3’ की तैयारियां जोरों पर

‘ओएमजी’ और ‘ओएमजी 2’ की अपार सफलता के बाद मेकर्स तीसरे पार्ट के लिए उत्साहित हैं। यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है इसलिए मेकर्स जल्दबाजी के बजाय स्क्रिप्ट को परफेक्ट करने पर ध्यान दे रहे हैं। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो 2026 में ‘ओएमजी 3’ फ्लोर पर जाएगी।

यह भी पढ़े: कैलोरी बर्न करना हुआ अब मस्ती भरा, शिल्पा शेट्टी ने बताया फिटनेस का मजेदार तरीका

अक्षय कुमार का व्यस्त शेड्यूल

अक्षय का वर्कफ्रंट इन दिनों बेहद व्यस्त है। उनकी अगली रिलीज ‘हाउसफुल 5’ 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। इसके अलावा, वे ‘भूत बंगला’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘हेरा फेरी 3’, ‘जॉली एलएलबी 3’ और साउथ फिल्म ‘कनप्पा’ में नजर आएंगे। अक्षय प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ की हिंदी रीमेक में भी सैफ अली खान के साथ काम करेंगे।

 

Exit mobile version