Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
तलाक से एक रात पहले मलाइका को था समाज का डर , परिवार ने बनाया ...

तलाक से एक रात पहले मलाइका को था समाज का डर , परिवार ने बनाया दवाब

BOLLYWOOD : किसी भी रिश्ते को तोड़ना किसी भी इंसान के लिए भी आसान नहीं होता। चाहे वो आम इंसान हो या फिर कोई बड़ी हस्ती। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान को अलग हुए अब कई साल हो चुके हैं। 5 साल पहले 2017 में मलाइका और अरबाज़ का तलाक हुआ था और अब दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं। दोनों प्यार में हैं और जल्द ही दूसरी शादी कर अपने फैंस को ये गुड न्यूज भी दे सकते हैं। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान आज भले ही अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हों लेकिन तलाक से एक रात पहले तक मलाइका उस दुविधा में थी जो शायद हर महिला फेस करती होगी।

समाज का डर

भले ही आज मलाइका काफी खुश हैं, सक्सेस हैं, आजाद हैं पर जब वो अरबाज खान से तलाक ले रही थीं तब उनके दिल में काफी डर था। तलाक से एक रात पहले तक मलाइका जबरदस्त प्रेशर में थीं। उनका परिवार उन्हें बार-बार अपने फैसले पर दोबारा सोचने के लिए दबाव बना रहा था और साथ ही साथ ‘समाज क्या कहेगा’. ये सोचकर वो पहले से ही बैचैन थीं। इसके अलावा उनके मन में जो सबसे बड़ा सवाल था। वो था बेटे अरहान को लेकर।

मलाइका अरोड़ा समझ नहीं पा रही थीं कि इस सिचुएशन से उनका बेटा किस तरह डील करेगा और वो आगे चलकर काम भी कर पाएंगी या नहीं। लेकिन इन सवालों के बीच मलाइका ने वहीं किया जो उनके मन ने कहा। उस वक्त वो उस रिश्ते में घुटन महसूस कर रही थीं .लिहाजा उन्होंने इससे आजाद हो जाना ही ठीक समझा और वो अपने बेटे की अच्छी परवरिश कर रही हैं आज मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर संग खुश हैं तो अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। मलाइका और अर्जुन पिछले 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे है और अब खबर है कि दोनों अपने रिश्ते को एक नया नाम भी देना चाहते हैं।

यह भी देखिये -:ARJUN KAPOOR :बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड अब नहीं करेंगे बर्दाश्त ,पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को मिलकर करना होगा सामना

Exit mobile version