ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में दहशत, एक्ट्रेस माहिरा और फवाद खान भी अपने देश के लिए आए आगे…

भारत द्वारा हाल ही में किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' का असर न  सिर्फ सैन्य मोर्चे पर, बल्कि पाकिस्तान के अंदरूनी हालातों पर भी साफ देखा जा रहा है।

Operation Sindoor : भारत द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का असर न  सिर्फ सैन्य मोर्चे पर, बल्कि पाकिस्तान के अंदरूनी हालातों पर भी साफ देखा जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की इस जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान के भीतर खलबली मचा दी है। आम नागरिकों से लेकर वहां की फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित चेहरे तक, इस ऑपरेशन से असहज नजर आ रहे हैं।

माहिरा खान ने सोशल मीडिया पर दिखाया गुस्सा

भारतीय फिल्मों में काम कर चुकीं मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने इस ऑपरेशन को लेकर खुलकर नाराज़गी जताई है। पहले उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा:

“वास्तव में कायराना! अल्लाह हमारे मुल्क की हिफाज़त करे और हमें समझ बख़्शे। आमीन।”

इसके बाद उन्होंने एक विस्तृत पोस्ट साझा की, जिसमें भारत की नीति और मीडिया की भूमिका पर तीखी टिप्पणी की। माहिरा ने लिखा “मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं एक ऐसे मुल्क में रहती हूं, जहां मैं अपनी बात खुलकर रख सकती हूं। जब हमारे देश में कुछ गलत होता है, हम उसका विरोध करते हैं। हम हर प्रकार की हिंसा की निंदा करते हैं, लेकिन जब पाकिस्तान को बिना किसी प्रमाण के दोषी ठहराया जाता है, वह भी तुरंत, तो यह अन्याय है।”

mahirahkhan

उन्होंने भारतीय मीडिया को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि, “भारत की नफरत भरी बयानबाज़ी और युद्धोन्माद वर्षों से जारी है। मैंने इसे खुद महसूस किया है। तुम्हारा मीडिया नफ़रत को और बढ़ावा दे रहा है।”

चुप्पी को बताया सबसे बड़ी हार

माहिरा खान ने अपनी पोस्ट में चुप्पी को सबसे बड़ा अपराध बताया और लिखा कि, “जब नरसंहार और युद्ध अपराध हो रहे हैं, तो तुम्हारी सबसे प्रभावशाली आवाजें खामोश क्यों हैं? डर के कारण तुम चुप हो और इसी डर को तुम अपनी जीत समझते हो? लेकिन मेरे लिए, यही तुम्हारी सबसे बड़ी हार है।””जब नरसंहार और युद्ध अपराध हो रहे हैं, तो तुम्हारी सबसे प्रभावशाली आवाजें खामोश क्यों हैं? डर के कारण तुम चुप हो और इसी डर को तुम अपनी जीत समझते हो? लेकिन मेरे लिए, यही तुम्हारी सबसे बड़ी हार है।”

यह भी पढ़ें : ‘Operation Sindoor’ के बाद अलर्ट मोड में भारत, पीएम मोदी ने टाली यूरोप यात्रा…

फवाद खान ने की अपील

वहीं पाकिस्तान के लोकप्रिय अभिनेता फवाद खान ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए अपना पक्ष रखा। उन्होंने इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई और लिखा कि, “मैं इस हमले में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति और उनके परिवारों को ताक़त मिलने की प्रार्थना करता हूं। लेकिन कृपया, भड़काऊ भाषणों से हालात और ना बिगाड़ें। यह मासूम जानों की कीमत पर नहीं होना चाहिए।”

Exit mobile version