नई दिल्ली: 3 अक्टूबर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के स्टेट आइकन अब भारत निर्वाचन आयोग के आइकन भी होंगे। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) नागरिकों के साथ सहज संवाद स्थापित करते हैं।
पंकज त्रिपाठी के इसी अंदाज से देश के ज्यादा से ज्यादा नागरिक मतदान के लिए प्रेरित होंगे। बता दें कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी अभी बिहार के निर्वाचन आइकन हैं।
इस मौके पर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने निर्वाचन आयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मतदान करना नागरिकों की जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि उन्हें इससे सम्मान भी मिलता है। पंकज त्रिपाठी ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि योग्य नागरिकों को मतदान करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में तो लोग बढ़चढ़ कर वोट डालने जाते हैं लेकिन शहरों में मतदान को लेकर उत्साह कम दिखाई देता है।”
कुछ लोगों की असहमति से भी सरकार बनेगी तो बेहतर यही है कि सभी लोग अपना मतदान करें और अपनी सरकार का चयन करें। यह नागरिकों की जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि इससे उन्हें सम्मान भी मिलता है।