‘हेरा फेरी 3’ से क्यों बाहर हुए परेश रावल? एक्टर ने खुद तोड़ी चुप्पी, बताई असली वजह

अभिनेता परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' में काम करने से मना कर दिया है। मीडिया में ऐसी चर्चा थी कि उन्होंने क्रिएटिव मतभेदों के कारण फिल्म से किनारा कर लिया है। हालांकि अब खुद परेश रावल ने एक पोस्ट के जरिए इन तमाम अफवाहों को गलत बताया है।

Hera Pheri 3

Hera Pheri 3 : बॉलीवुड की सबसे चहेती कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ के तीसरे भाग को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी। पहले खबरें आईं कि अक्षय कुमार फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे, जिससे फैंस को झटका लगा। लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म करने के लिए हामी भर दी। इसके बाद ओरिजिनल डायरेक्टर प्रियदर्शन भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ गए। सब कुछ सही दिशा में बढ़ता दिख रहा था, मगर अब एक बार फिर फैंस की उम्मीदों को धक्का लगा है, क्योंकि परेश रावल ने फिल्म से अलग होने की पुष्टि कर दी है।

सामने आई सच्चाई

हाल ही में यह खबरें तेज़ी से फैलने लगीं कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ में काम करने से इंकार कर दिया है। जब खुद उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यह सच है। पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि परेश रावल और मेकर्स के बीच रचनात्मक मतभेद हुए हैं, जिस वजह से उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया।

प्रियदर्शन फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ इसकी कहानी भी लिख रहे हैं। इसी बीच परेश रावल ने अब इस पूरे विवाद पर सफाई दी है और इन तमाम अफवाहों पर विराम लगाया है।

एक्स (X) पोस्ट में बताई असली बात

परेश रावल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए स्पष्ट किया कि उनका फिल्म से अलग होने का कारण किसी भी तरह का क्रिएटिव डिफ्रेंस नहीं है। उन्होंने लिखा,
“मैं यह बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने का मेरा फैसला किसी रचनात्मक मतभेद की वजह से नहीं था। मैं दोहराना चाहता हूं कि डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ मेरे रिश्ते बेहद सौहार्दपूर्ण हैं। मैं उनके प्रति बेहद प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं।”

सुनील शेट्टी ने की भावुक बात

‘हेरा फेरी’ सीरीज को लेकर सुनील शेट्टी भी कई बार अपनी भावनाएं ज़ाहिर कर चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि यह फिल्म तब तक पूरी नहीं मानी जा सकती जब तक राजू, श्याम और बाबू राव की तिकड़ी एक साथ न हो। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इन तीनों में से कोई एक भी किरदार न हो, तो वो फिल्म ऑडियंस से जुड़ नहीं पाएगी।

यह भी पढ़ें : पुराना राजेंद्र नगर के वाणिज्यिक परिसर में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला…

आज के मीम कल्चर में ‘हेरा फेरी’ के डायलॉग्स और किरदारों की पॉपुलैरिटी किसी भी नई फिल्म से कम नहीं है। ऐसे में जब तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा हो, तब बाबू राव के किरदार के बिना फिल्म की कल्पना करना फैंस के लिए वाकई निराशाजनक है।

Exit mobile version