नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म आज यानी 25 जनवरी को रिलीज हो रही है लेकिन इस फिल्म से जुड़ा विवाद रुकने का नाम न हीं ले रहा है। पठान (Pathaan) के गाने बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ड्रेस को लेकर शुरु हुए विवाद ने काफी हंगामा मचाया था।
एक संत ने तो शाहरुख खान को जिंदा तक जला देने की बात कह दी थी। दीपिका और शाहरुख की ड्रेस को लेकर कई हिंदू संगठन आक्रोश में थे लेकिन इन सब के बावजूद ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है।
अब पठान फिल्म से जुड़ा एक और नया विवाद देखने को मिल रहा है। आपको बता दें, कि कानपुर में हिंदूवादी संगठनों ने धमकी दी है कि इस फिल्म को रिलीज न किया जाए, वरना इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा।
24 जनवरी की शाम को हिंदूवादी संगठनों ने सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स मॉल में जाकर धमकी दी है कि अगर पठान फिल्म को यहां रिलीज किया गया तो हंगामा होगा।
इस खुली धमकी से मल्टीप्लेक्स मॉल के मालिक और सिनेमा हॉल के मालिक दोनों ही घबरा गए हैं। इसी के चलते पुलिस प्रशासन से सिनेमा और मल्टीप्लेक्स के मालिकों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है और इसे लेकर पुख्ता इंतजाम की मांग की है।
इस धमकी के बाद जेड स्क्वायर मॉल के मैनेजर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए सिनेमा हॉल के लोगों को आश्वस्त किया है कि पुलिस पूरी सुरक्षा देगी। जहां ये फिल्म रिलीज होने वाली है वहां पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
फिल्म पठान से जुड़ी जानकारी में आपको दें, जिस भी सिंगल स्क्रीन या मॉल के मल्टीप्लेक्स में ये फिल्म रिलीज की जा रही है वहां पर शो हाउसफुल हैं लेकिन इसके बावजूद हिंदूवादी संगठन इस फिल्म का विरोध पिछले एक महीने से लगातार कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि इस धमकी के बाद आगे क्या होता है।