नई दिल्ली: आखिरकार 12 साल के लंबे इंतजार के बाद पायल रोहतगी ( Payal Rohatgi) और संग्राम सिंह (Sangram Singh) शादी के पवित्र बंधन में बंध ही गए। करीब 12 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 9 जुलाई को दोनों ने शादी के पवित्र बंधन में बंधने का फैसला किया। ( Payal Sangram Wedding) प्रेम की नगरी के नाम से मशहूर आगरा में दोनों ने एक दूसरे का उम्र भर साथ निभाने का फैसला किया। पायल-संग्राम ने शादी के लिए गुजरात, हरियाणा नहीं बल्कि आगरा शहर को चुना, जहां उन्होंने जेपी पैलेस में शादी रचाई।
पता हो कि इसी साल पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने शादी करने की घोषणा की थी, जिसके चलते जेपी पैलेस में सात फेरे लेकर पायल और संग्राम ने अपने नए जीवन का सफर शुरु किया। बता दें कि सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें काफी देखी जा रही हैं।
बात अगर इनके वेडिंग लुक की करें तो, लाल रंग के लहंगे के साथ पायल ने हैवी ज्वेलरी को पहन रखा था। ( Payal Sangram Wedding) लाइट मेकअप के साथ उनके चेहरे पर दुल्हन बनने का नूर साफ दिख रहा था। वहीं दूसरी तरफ संग्राम सिंह ने सफेद रंग की शेरवानी पहन रखी थी, जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे थे।
शादी के बंधन में बधने से पहले पायल और संग्राम ने भगवान शिव और माता पार्वती के मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया। बता दें कि अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए संग्राम सिंह ने एक मैसेज लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘पायल के संग राम’। दोनों की शादी की रस्में शनिवार दोपहर से ही शुरु हो गई थी।
बताते चलें कि पायल और संग्राम 12 साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन पायल संग्राम सिंह से शादी नहीं करना चाहती थी जिसकी वजह थी उनका कभी भी मां न बन पाना। ( Payal Sangram Wedding) पायल कभी मां नहीं बन सकती। इसी कारण वे शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन संग्राम के प्यार और जिद के आगे उन्हें झुकना पड़ा।