नई दिल्ली: हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) की फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri 3) की शूटिंग शुरू हुई है। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2000 में आया था जो काफी हिट रहा था।
आपको बता दें, इस फिल्म का फैन बेस बहुत बड़ा है। अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। Hera Pheri 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म के शूटिंग सेट से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

बता दे, फिल्म हेराफेरी 3 पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चा में है। इस फिल्म पर निर्माता और निर्देशक पिछले कई महीनों से काम कर रहे थे। अब आखिरकार फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म के तीनों अभिनेताओं की एक फोटो वायरल हो रही है। वायरल फोटो में परेश रावल बाबूभाई के गेटअप में और अक्षय कुमार राजू के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के आते ही, कमेंट की बाढ़ सी आ गई है। एक ने यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आखिरकार तीनों फिर एक हो गए।’ वहीं दूसरे ने कमेंट किया, ‘यह बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्म होगी।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इतने सालों के बाद बाबूराव, श्याम और राजू वापस आ गए हैं। मैं बहुत खुश हूं’।

Hera Pheri 3 की शूटिंग मुंबई में फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala ) के एम्पायर स्टूडियो में की गई है। आपको बता दें इससे पहले साल 2006 में हेरा फेरी फिल्म सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था जो काफी सफल रहा था।