Poonam Dhillon personal life and love story : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों 18 अप्रैल को अपना 61वां जन्मदिन मना रही हैं। महज 15 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली पूनम ने अपनी मासूमियत और अभिनय से 70 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज किया। लेकिन उनकी रियल लाइफ किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं रही। उनकी शादी, अफेयर और तलाक की कहानी एक इमोशनल रोलरकोस्टर रही है।
पूनम ने 1978 में ‘मिस यंग इंडिया’ का खिताब जीतकर खूब सुर्खियां बटोरीं। यश चोपड़ा की फिल्म ‘त्रिशूल’ से डेब्यू किया और फिर ‘नूरी’ से वो स्टार बन गईं। लेकिन जितनी रोशनी उनकी प्रोफेशनल लाइफ में थी, उतना ही अंधेरा धीरे-धीरे उनकी पर्सनल लाइफ में पसरने लगा।
यश चोपड़ा से जुड़ा नाम
उस वक्त वो यश चोपड़ा के घर पर कुछ समय रहीं, जिससे अफवाहें उड़ने लगीं कि उनके बीच कुछ चल रहा है। लेकिन पूनम ने हमेशा इन बातों को गलत और बेबुनियाद बताया।
राज सिप्पी से रिश्ता अधूरा रह गया
80 के दशक में पूनम का नाम डायरेक्टर राज सिप्पी के साथ जुड़ा। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी, लेकिन राज पहले से शादीशुदा थे और अपनी पहली शादी नहीं छोड़ना चाहते थे। ऐसे में पूनम ने खुद ही इस रिश्ते से दूरी बना ली।
अशोक ठकारिया से शादी
साल 1988 में पूनम की मुलाकात बिजनेसमैन अशोक ठकारिया से हुई। उस समय वह एक ब्रेकअप और पिता के निधन से टूट चुकी थीं। अशोक ने उन्हें सहारा दिया और फिर दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद पूनम ने एक्टिंग छोड़ दी और फैमिली को समय देने लगीं। दोनों के दो बच्चे हुए बेटा अनमोल और बेटी पलोमा।
जब रिश्तों में आई दरार
शादीशुदा जिंदगी शुरू में तो खुशनुमा रही, लेकिन वक्त के साथ दूरियां बढ़ती गईं। अशोक फिल्मों के प्रोडक्शन में व्यस्त हो गए और पूनम को अकेलापन घेरने लगा। उन्हें ये शिकायत थी कि उनके पति के पास उनके लिए समय नहीं है, यहां तक कि रविवार भी नहीं। इस अकेलेपन में वो खुद को भुला बैठीं।
इसी बीच उन्हें पता चला कि अशोक किसी और महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं। पूनम को गहरा झटका लगा। गुस्से और तकलीफ में उन्होंने भी एक कदम उठाया जो उनकी जिंदगी बदल देगा। उन्होंने हांगकांग के बिजनेसमैन किकू से अफेयर शुरू कर दिया,सिर्फ इसलिए कि अशोक को सबक सिखाया जा सके।
जब सबकुछ टूट गया
यह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रिश्तों की रही-सही डोर भी तोड़ गया। 1997 में पूनम ने दोनों बच्चों को लेकर पति का घर छोड़ दिया और तलाक की प्रक्रिया शुरू की। कुछ ही महीनों में उनका रिश्ता कानूनी तौर पर भी खत्म हो गया।
टीवी और राजनीति में रहीं एक्टिव
बॉलीवुड से दूर होने के बाद पूनम ने टीवी और थिएटर में काम करना शुरू किया। वो ‘बिग बॉस सीजन 3’ का हिस्सा भी बनीं और लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया। इसके साथ ही उन्होंने कुछ वक्त के लिए राजनीति में भी कदम रखा और कांग्रेस पार्टी से जुड़ीं।
दोबारा शादी क्यों नहीं की?
तलाक के बाद पूनम ने खुद को बच्चों की परवरिश में झोंक दिया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्होंने दोबारा शादी इसलिए नहीं की क्योंकि उन्हें अपने बच्चों को किसी तरह की अस्थिरता में नहीं डालना था। उनका मानना था कि मां और पिता दोनों की भूमिका निभाकर वो बच्चों को बेहतर परवरिश दे सकती हैं।
आज उनकी बेटी पलोमा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं और बेटा अनमोल भी अपने करियर में आगे बढ़ रहा है।