Ranveer Allahabadia : संसद में गूंजा रणवीर इलाहाबादिया विवाद! अश्लील टिप्पणी पर संसदीय समिति भेजेगी नोटिस!

 Ranveer Allahabadia ने हाल ही में इंडियाज गॉट लैटेंट के एक एपिसोड में अश्लील टिप्पणी की थी, जिसके चलते उनके खिलाफ मुंबई और गुवाहाटी में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में....

Ranveer Allahabadia

Ranveer Allahabadia

 Ranveer Allahabadia : यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी का मामला अब संसद तक पहुंच गया है। कई सांसदों ने उनकी शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद बताया जा रहा है, कि संसदीय समिति उन्हें नोटिस भेज सकती है। इस विवाद को लेकर उनसे जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए पैनल के सामने पेश होने को कहा जा सकता है।

इससे पहले, शिवसेना (उद्धव गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि कॉमेडी के नाम पर अभद्र भाषा की सीमाएं लांघना स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ मंच मिलने का यह मतलब नहीं कि कोई भी कुछ भी बोल सकता है। इलाहाबादिया के लाखों सब्सक्राइबर हैं, उनके पॉडकास्ट में कई राजनेता शामिल हो चुके हैं, और प्रधानमंत्री ने भी उन्हें पुरस्कार दिया है। चतुर्वेदी ने इस मामले को सूचना और प्रसारण मंत्रालय की स्थायी समिति में उठाने की बात कही है।

क्या है पूरा मामला 

रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में इंडियाज गॉट लैटेंट के एक एपिसोड में अश्लील टिप्पणी की थी, जिसके चलते उनके खिलाफ मुंबई और गुवाहाटी में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में केवल इलाहाबादिया ही नहीं, बल्कि शो में शामिल आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, समय रैना, अपूर्व मखीजा और अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ भी पुलिस शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।

Exit mobile version