बॉलिवुड स्टार्स ऋचा चड्ढा और अली फजल हमेशा के लिए एक दूजे के होने जा रहे है। 10 साल का प्यार अब शादी के बंधन में बंधने जा रहा है, प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत अब हो चुकी हैं। आप भी काफी बेताब हो रहे होंगे ऋचा के हाथों में अली के नाम की मेहंदी देखने के लिए, तो बता दें की ऋचा ने अपने हाथ पर अली के नाम की मेहंदी रचवा लि है, जिसे एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर फ्लॉनट किया है। उनकी मेहंदी डिजाइन फैंस को बहुत पसंद आ रही है।क्या आपने ऋचा के हाथों की मेहंदी देखी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋचा चड्ढा की मेहंदी सेरेमनी (Richa Chadha Mehandi) के लिए राजस्थान से स्पेशल पांच आर्टिस्ट को बुलाया गया था, एक्ट्रेस के हाथ में खूबसूरत मेहंदी लगाई है, पूरी हथेलियों पर घनी डिजाइन लगी है और बीचो- बीच में अली का A और ऋचा का R मिलाकर लिखा गया है।वहीं दोनों का प्यार मेहंदी के रंग में रंगता जा रहा है. खास बात तो यह है कि ऋचा के अंगूठे के पास छोटा-सा-मिक्की माउस भी बना हुआ है. फैंस कयास लगा रहें है कि इसे अली ने ऋचा के हाथ पर बनाया होगा।
https://www.instagram.com/p/CjFURl4qZZm/https://www.instagram.com/p/CjFURl4qZZm/
इस बीच ऋचा चड्ढा ने एक वॉइस वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें अली की भी आवाज सुनाई दे रही है, दोनो बता रहें हैं कि उन्होंने 2 साल पहले वेडिंग सेरेमनी की प्लानिंग की थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी और पर्सनल प्रॉब्लम्स की वजह से उन्हें इस सेलिब्रेशन को टालना पड़ा था. बता दें कि अली के लिए साल 2020 और 2021 अच्छा नहीं रहा है। 17 जून 2020 को उन्होंने अअपनी मां को खो दिया। अभी वो इस गम से उबर भी नहीं पाए थे कि अगले साल 24 अप्रैल को उनके दादा जी का इंतकाल हो गया था।
https://www.instagram.com/reel/CjFURl4qZZm/?utm_source=ig_web_copy_link
अली और ऋचा (Ali Richa Wedding) की शादी से पहले की सारी रस्में दिल्ली में हो रही हैं।ऋचा 4 अक्टूबर को अली की दुल्हनिया बनेंगी। इनकी वेडिंग सेरेमनी दिल्ली में ही होगी। ये शादी एकदम प्राइवेट होगी, जिसमें सिर्फ फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।
मुंबई में होगा रिसेप्शन
जब दो प्रेमी शादी के बंधन में बंध जाएंगे तब दोनो मुंबई जाएंगे, जहां उनकी रिसेप्सन पार्टी होगी. इस पार्टी में बॉलीवुड की जानी- मानी हस्तियां शामिल होंगी। बताया जा रहा है कि शादी के एक दिन बाद ही अली और ऋचा मुंबई जाएंगे और फिर अगले दिन बहां के दोस्तों के साथ मिलकर जशन मनाएंगे।
10 साल पहले हुई थी मुलाकात
क्या आपको पता है कि इन दोनों की लव स्टोरी कि शुरुआत कैसे हुई थी? ऋचा और अली की पहली मुलाकात 10 साल हले साल 2012 में हुई थी। दोनों ‘फुकरे’ मूवी के सेट पर मिले थे, हालांकी इसे पहली नजर वाला प्यार नही कह सकते है. पहले सेट पर दोनों की दोस्ती हुई फिर ये दोस्ति धीरे- धीरे प्यार में बदल गई. इसके बाद ऋचा ने अली को प्रपोज कर दिया। बताया जा रहा है कि ऋचा की बात सुनकर अली शॉक्ड हो गए थे। उन्होंने प्यार का इजहार करने में तीन महिने का वक्त लिया था।