‘हाई लेवल सिक्योरिटी’
जबसे सैफ अली खान पर हमला हुआ है, तबसे ही उनकी सुरक्षा को लेकर फैंस और चाहने वालों में चिंता देखी जा रही है। साथ ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या अभिनेता को सरकारी सुरक्षा मिलेगी। हालांकि, अभी तक केंद्र या राज्य सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता को ‘हाई लेवल सिक्योरिटी’ मिलने की उम्मीद है।
किन स्टार्स के पास है ये सिक्योरिटी
सलमान खान
इस लिस्ट में सलमान खान का नाम सबसे ऊपर आता है। सलमान खान के पास पहले से ही हाई लेवल सिक्योरिटी थी, लेकिन बीते साल बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मौत की धमकियां मिलने के बाद सलमान खान को वाई+ सुरक्षा दी गई थी।
शाहरुख खान
इस लिस्ट में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का नाम भी आता है। जी हां, शाहरुख खान के पास भी हाई लेवल सिक्योरिटी है। फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ करने के बाद कथित तौर पर एक्टर को जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद वाई+ सुरक्षा दी गई थी।
अनुपम खेर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज के बाद एक्स+ सुरक्षा मिली थी। अभिनेता को साल 2022 में जान से मारने की धमकियां मिलीं थी, जिसके बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
कंगना रनौत
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत का नाम भी इस लिस्ट में आता है। साल 2020 में महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना के साथ टकराव के बाद मोदी सरकार द्वारा एक्ट्रेस को Y+ सुरक्षा दी गई थी।