नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर शातिर ने जानलेवा हमला किया। आरोपी देररात एक्टर के घर पर दाखिल हुआ। इस दौरान उसने सैफ पर चाकू से अटैक किया और मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पहले कहा जा रहा था कि हमलावर चोरी करने के इरादे से उनके घर में घुसा था। लेकिन अब इस मामले में एक नई जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली नौकरानी और हमलावर के बीच एक करोड़ रुपये को लेकर विवाद था। हमलावर ने नौकरानी से एक करोड़ रुपये की मांग की थी।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, एक्टर सैफ अली खान बांद्रा स्थित आवास पर सो रहे थे। घर पर उनके बेटे और नौकर मौजूद थे। तभी देररात एक शख्स दाखिल होता है। इसी दौरान नौकरानी शोर मचाती है। सैफ अली खान अपने कमरे से बाहर आते हैं और शख्स को पकड़ने की कोशिश करते थे। तभी आरोपी उन पर चाकू से हमला कर देता है। सैफ अली खान जमीन पर गिर जाते हैं। मौके का फाएदा उठाते हुए आरोपी घर से फरार हो जाता है। सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है।
एक करोड़ की डिमांड
पहले कहा जा रहा था कि ये हमला चोर ने किया। पर सैफ के बेटे जहांगीर की देखभाल करने वाली नैनी एलियामा ने अपने बयान में एक करोड़ रुपये के विवाद के बारे में बताया है। जब सैफ बीच-बचाव के लिए सामने आए तो उस आदमी ने उन्हें चाकू मार दिया। हालांकि, हमलावर का नौकरानी के साथ एक करोड़ रुपये को लेकर क्या विवाद था?। वो उनसे एक करोड़ की मांग क्यों कर रहा था। इन सब सवालों के जवाब अभी नहीं मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हमलावर की हुई पहचान
हमलावर के बारे में जानकारी सामने आ रही है कि वो एक आदतन अपराधी है। उसने सैफ पर हमला करने के बाद भागने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें आरोपी को सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए 6वीं मंजिल पर देखा गया। इस फुटेज में 2 बजकर 33 मिनट का समय दर्ज है। पुलिस का मानना है कि इस प्रकार की घटनाओं को केवल आदतन अपराधी ही अंजाम दे सकते हैं।
आरोपी की लोकेशन ट्रेस
पुलिस को आरोपी की लोकेशन मिल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के समय सीसीटीवी डेटा के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। पुलिस को उस क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल नेटवर्क्स की जानकारी मिली, जिससे आरोपी की पहचान सुनिश्चित की गई है। पुलिस की 10 टीमें आरोपी को दबोचने के लिए दबिश दे रही हैं।
एक्शन में दया नायक
एनकाउंटर स्पेशलस्टि दया नायक भी एक टीम के साथ ऑपरेशन चलाए हुए हैं। डीसीपी रैंक के अफसर भी वारदात के खुलासे को लेकर जुटे है। डीसीपी ने बताया कि सैफ अली खान के घर पर काम करने वालों से पूछताछ की गई है। जल्द ही पूरी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस ने आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 311, 312, 331(4), 331(6), 331(7) के तहत मामला दर्ज किया है।