Saif Ali Khan : सैफ अली खान को 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हालांकि, उनकी पूरी तरह से सेहतमंद होने में अभी समय लगेगा। वहीं, मुंबई पुलिस ने सैफ के घर की सुरक्षा को भी मजबूत कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर रिमांड पर भेज दिया है।
सैफ अली खान को डॉक्टरों ने दी अहम सलाह
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को डॉक्टरों ने सलाह दी है कि जब तक वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते, तब तक उन्हें वजन उठाने, जिम जाने और शूटिंग जैसी शारीरिक गतिविधियों से बचना चाहिए। उन्हें पूर्ण आराम की आवश्यकता है। वहीं, सैफ पर हमले के मुख्य आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम उर्फ शहजाद को मुंबई पुलिस ने 19 जनवरी को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें : ‘दया नायक एंड स्पेशल 100’ के बिछाए जाल पर ऐसे फंसा शरीफुल इस्लाम, जानिए सैफ…
पुलिस की जांच प्रक्रिया जारी
सैफ अली खान पर हमले के आरोपी को हाल ही में बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच मामले की पूरी सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है।