Saif Ali Khan के बाद बहन सबा अली खान भी हुईं चोटिल, हाथ में फ्रैक्चर के साथ शेयर की तस्वीर

सबा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो साझा की है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है।

Saif Ali Khan : सैफ अली खान इन दिनों मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। 16 जनवरी को उनके घर में हुए हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। हालांकि, अब उनकी हालत में सुधार है और जल्द ही वह अस्पताल से घर लौटेंगे। इस कठिन समय में उनका पूरा परिवार उनके साथ खड़ा है। करीना कपूर, सारा अली खान, इब्राहिम, तैमूर और जेह सभी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। इसी बीच सैफ की बहन सबा अली खान को लेकर भी एक खबर सामने आई है, जिससे पता चलता है कि इन दिनों वह भी चोटिल हैं।

सबा ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

सबा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो साझा की है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। सबा के कैप्शन से यह जाहिर होता है कि बीता हफ्ता खान परिवार के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। एक ओर, सैफ पर घर में घुसे हमलावर ने चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया, तो दूसरी ओर, सबा की उंगली में फ्रैक्चर हो गया।

भाई सैफ की सेहत पर दी अपडेट

सबा ने अपने पोस्ट में सैफ की सेहत के बारे में अपडेट देते हुए लिखा कि वह अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सैफ की रिकवरी देखकर उन्हें खुशी हो रही है। सबा ने लिखा, “भाई के साथ समय बिताने के बाद घर लौटना अच्छा लगा। उन्हें पिछले दो दिनों में पॉजिटिव रहते और ठीक होते देखना बहुत सुकून देने वाला है।”

अपनी चोट का जिक्र

अपनी चोट का जिक्र करते हुए सबा ने लिखा, “मुझे हाल तक यह एहसास नहीं था कि मेरी उंगली में फ्रैक्चर हो चुका है। यह देखकर अब्बा की क्रिकेट से जुड़ी चोटें और भाई की चोटें याद आ गईं। हालांकि, मैं इसे ऐसे ही छोड़ देने के बारे में सोच रही थी, लेकिन ऐसा करना संभव नहीं था। परिवार के साथ रहकर हमेशा अच्छा लगता है। परिवार हमेशा साथ रहता है!”

Exit mobile version