बॉलीवुड सितारे आये दिन बयान देते रहते है. और अभी हाल ही में सैफ अली खान ने बॉलीवुड में हो रही लगातार फ्लाॅप फिल्मों पर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, हाल ही सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ रिलीज़ हुई थी। और ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है। जिस पर सैफ अली खान ने विक्रम वेधा की असफलता और अभिनेताओं की बढ़ती फीस पर बात की है।
फिल्म विक्रम वेधा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी
आगे सैफ ने और भी कुछ कहा है, “मुझे फिल्म विक्रम वेधा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आजकल तो किसी को कुछ पता नहीं है कि बॉक्स ऑफिस पर कौन-सी फिल्में चलेंगी और कौन-सी नहीं चलेगी।” फिर सैफ से ये पूछा गया कि बॉलीवुड की अधिकांश फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा क्यों प्रदर्शन नहीं कर रही हैं? तब सैफ ने कहा, ‘मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हो रहा है। लेकिन कोई-न-कोई वजह तो जरूर ही होगी। लोग लगातार फिल्में बना रहे हैं, तो एक्टर्स की फीस में उतार-चढ़ाव होना स्वभाविक है।

कुछ स्टार्स बहुत ज्यादा फीस चार्ज कर रहे हैं
लेकिन कुछ स्टार्स बहुत ज्यादा फीस चार्ज कर रहे हैं। स्टार्स को इतनी ज्यादा फीस तो दे रहे हैं, लेकिन उनसे रिटर्न में कुछ अच्छा नहीं मिल पा रहा है।’ उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘केवल दो फीसदी आबादी ही फिल्में देखने के लिए पैसे खर्च करती है। अगर यह 2% बढ़कर 20% हो जाए, तो बॉलीवुड इंडस्ट्री समृद्ध हो जाएगी”।