Saif Ali Khan Attack : सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 1613 पन्नों से अधिक की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इसमें सैफ की पत्नी करीना कपूर का बयान भी शामिल है, जिसमें उन्होंने 16 जनवरी 2025 की रात हुई पूरी घटना का क्रमवार ब्यौरा पुलिस को दिया है।
करीना ने बताई हमले वाली रात की कहानी
करीना ने अपने बयान में बताया कि 16 जनवरी की रात वह अपनी दोस्त रिया कपूर से मिलने के बाद करीब 1:20 बजे घर लौटी थीं। कुछ ही देर बाद, लगभग 2 बजे, उनके बेटे जहांगीर की नैनी जुनू अचानक घबराई हुई उनके कमरे में आई और चिल्लाने लगी कि “जयबाबा के कमरे में कोई आदमी घुस आया है, उसके हाथ में चाकू है और वह पैसे मांग रहा है।”
यह सुनते ही करीना और सैफ तुरंत बेटे जेह के कमरे की ओर भागे। वहां पहुंचकर उन्होंने एक अनजान व्यक्ति को देखा, जो सैफ से उलझ पड़ा। सैफ ने उससे उसकी पहचान और इरादे पूछे, लेकिन बात बिगड़ती चली गई और देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई।
करीना ने की अपील
करीना ने बताया कि सैफ ने हमलावर को जोर से पकड़ा था, लेकिन उसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया—गर्दन, पीठ और हाथों पर कई वार किए। जब दूसरी नैनी गीता ने सैफ की मदद करनी चाही तो हमलावर ने उस पर भी हमला किया और उसके हाथ में चोट आई। गीता को घायल देखकर करीना चिल्लाईं, “जल्दी से जयबाबा को बाहर निकालो!”
हमले के बाद करीना अपने बच्चों जहांगीर, तैमूर और एलिम्मा के साथ बिल्डिंग की बारहवीं मंजिल पर स्थित एक सुरक्षित कमरे में चली गईं। कुछ देर बाद सैफ भी वहां पहुंचे, उनके कपड़े खून से सने थे और वह बुरी तरह घायल थे। इसके बाद हाउस हेल्प हरी, रामू, रमेश और पासवान ने मदद के लिए दौड़ लगाई। करीना ने बताया कि सभी ने मिलकर हमलावर को खोजने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो चुका था।
यह भी पढ़ें : बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा: 15 पुलिसकर्मी घायल, नाबालिग को लगी…
सैफ को पहुंचाया अस्पताल
करीना ने तुरंत सबको निर्देश दिया कि “सब कुछ छोड़ो, पहले नीचे चलो और सैफ को अस्पताल ले चलो।” सभी लिफ्ट से नीचे पहुंचे। हाउस हेल्प हरी ने एक ऑटो रिक्शा रोका और सैफ को लेकर लीलावती अस्पताल पहुंचा, जहां तैमूर भी उनके साथ था। इस दौरान करीना ने अपनी बहन करिश्मा कपूर और मैनेजर पूनम दमानिया को कॉल कर मदद मांगी। पूनम के पति तेजस दमानिया ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे बिल्डिंग परिसर की तलाशी ली।