Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Salman Khan Look Out: 'किसी का भाई, किसी की जान' फिल्म में भाईजान..

Salman Khan Look Out: ‘किसी का भाई, किसी की जान’ फिल्म में भाईजान का दमदार लुक

बॉयकॉट ट्रेंड का सामना तो बॉलीवुड स्टार्स की सभी फ़िल्में कर रही है.बेशक वो कितना भी बड़ा सुपरस्टार क्यों न हो चाहे शाहरुख़ खान हो या आमिर खान। सभी स्टार्स आजकल जनता के निशाने पर है।और अब सलमान खान यानि भाईजान की भी नयी फिल्म आने वाली है। हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी नई फिल्म के टाइटल का एलान कर दिया है.फिल्म के टाइटल को लेकर पहले से ही कन्फ्यूज़न की स्थिति थी. इस फिल्म का नाम पहले ‘कभी ईद कभी दिवाली’ रखा गया था, फिर खबर आई कि फिल्म का नाम ‘भाईजान’ है। लेकिन अब सलमान खान ने शॉर्ट टीजर जारी कर बता दिया है कि इस फिल्म का नाम फाइनल हो गया है .

https://www.instagram.com/reel/CiHQisbggd_/?utm_source=ig_web_copy_link

किसी का भाई किसी की जान

और इसका टाइटल होगा ‘किसी का भाई किसी की जान।’ इसके साथ ही फिल्म से सलमान खान की पहली झलक भी सामने आ गई है, जिसमें वे खुले लंबे बालों में, आंखों पर चश्मा लगाए और सिग्नेचर ब्रेसलेट पहने हुए मोटरसाइकल पर नजर आ रहे हैं । इस फिल्म में सलमान खान ने पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ स्क्रीन शेयर की हैं। वहीं फिल्म में शहनाज गिल को भी लेकर आये दिन नई नई अपडेट आ रही थी।अब वो भी क्लियर हो गया है। यानि शहनाज़ भी इस फिल्म में अहम भूमिका में होगी।

शहनाज़ भी अहम भूमिका में होगी

इन सब के अलावा फिल्म में सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, सूरज पंचोली, सूरज इकबाल, शहनाज गिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे । वहीं फिल्म में साउथ सुपरस्टार रामचरण भी स्पेशल अपीरियंस में नजर आएंगे । भाईजान एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। फिल्म इसी साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है। सलमान ‘किसी का भाई किसी की जान’ के अलावा फिल्म ‘टाइगर-3’ को लेकर चर्चा में हैं. ‘टाइगर-3’ सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी एक बार दर्शकों को देखने को मिलेगी. ‘टाइगर-3’ का निर्देश मनीष शर्मा ने किया है. फिल्म अगले साल 21 अप्रैल, 2023 को ईद के मौकै पर रिलीज होने जा रही है.

लुक की जबरदस्त चर्चा

‘किसी का भाई किसी की जान” में सलमान खान के लुक की जबरदस्त चर्चा हो रही है. टीजर वीडियो में सलमान का लुक तो कातिलाना है ही बैकग्राउंड स्कोर काफी पावरफुल है. फैंस ही नहीं सेलेब्स भी सलमान के लुक से इंप्रेस हैं. हंसिका मोटवानी ने फायर, आई हार्ट इमोजी बनाया है. सिद्धार्थ निगम ने लिखा- भाईजान. सलमान खान की पोस्ट पर लोग बॉस, फायर, हार्ट पोस्ट कर रहे हैं. यूजर्स भाईजान पर प्यार लुटा रहे हैं. सलमान खान का लुक यूजर्स को सुपरकूल लग रहा है.तो क्या लगता है आपको कि भाईजान की फिल्म पर बॉयकॉट ट्रेंड का असर पड़ेगा या नहीं ?

ये भी देखिए :-

Exit mobile version