Salman Khan Sikandar movie : सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म मार्च के आखिर तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इस बार ईद का जश्न भाईजान की इस बड़ी फिल्म के साथ मनाया जाएगा।
सलमान खान के पास इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिन पर लगातार अपडेट्स आ रही हैं। ‘सिकंदर’ को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। इसी बीच सलमान और साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली की फिल्म को लेकर कुछ अड़चनें सामने आ रही हैं। वहीं, अब सुपरस्टार की एक और फिल्म ‘बब्बर शेर’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिसे लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा हो रही है।
‘बब्बर शेर’ को लेकर कबीर खान ने दिया जवाब
फिल्ममेकर कबीर खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह सलमान खान से लगातार संपर्क में हैं और दोनों के बीच बातचीत भी होती रहती है। हालांकि, उन्होंने यह साफ कर दिया कि ‘बब्बर शेर’ फिल्म को लेकर जो खबरें चल रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है।
कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी पहले भी ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ आ चुकी है। दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं, यही वजह है कि जब ‘बब्बर शेर’ का नाम सामने आया, तो फैंस में उत्सुकता बढ़ गई। लेकिन अब कबीर खान ने खुद इस फिल्म की खबरों को अफवाह बताया है।
अभी नहीं बनेगी ‘बब्बर शेर’
कबीर खान ने कहा कि ‘बब्बर शेर’ नाम की कोई फिल्म इस वक्त उनके प्लान में नहीं है। उन्होंने बताया कि एक डायरेक्टर के रूप में वह कई एक्टर्स से मिलते रहते हैं, बातचीत होती रहती है। सलमान खान उनके करियर का अहम हिस्सा रहे हैं और उनसे मुलाकात भी होती रहती है।उन्होंने कहा, “जब मैं सलमान से मिलने गया था, तब बातचीत के दौरान ‘बब्बर शेर’ का नाम सामने आया था। यह नाम मुझे दिलचस्प लगा और शायद इसलिए लोगों ने इसे पकड़ लिया। लेकिन असल में ऐसा कोई प्रोजेक्ट फिलहाल मौजूद नहीं है।”
कबीर खान की अगली फिल्म पर सस्पेंस
Kabir Khanने अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी कोई खास जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा, “अभी मैं खुद नहीं जानता कि तीन महीने बाद मैं कौन-सी फिल्म का ऐलान करने वाला हूं।” सलमान खान के फैंस के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि ‘बब्बर शेर’ का टाइटल भाईजान की पर्सनालिटी से पूरी तरह मेल खाता है। लेकिन फिलहाल यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। अब फैंस को इंतजार रहेगा कि सलमान खान अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान कब करते हैं।