Sikandar BGM : सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीज़र रिलीज़ होने के बाद दो बातें सबसे ज्यादा चर्चा में हैं – पहला सलमान का दमदार कमबैक और दूसरा टीज़र का शानदार बैकग्राउंड म्यूज़िक। सिकंदर का BGM संगीत संतोष नारायणन ने तैयार किया है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। उनका मानना है कि इस म्यूज़िक के जरिए सलमान की स्क्रीन प्रेज़ेंस को और भी ज्यादा प्रभावशाली बनाया जा सकता है। इसके साथ ही, संतोष ने सिकंदर की पूरी टीम के साथ काम करने का अपना अनुभव भी साझा किया है। संतोष नारायणन वही संगीतकार हैं जिन्होंने पिछले साल प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD का संगीत तैयार किया था।
संतोष नारायणनन ने क्या कहा ?
मीडिया को दिए एक इंटरव्यु में उन्होंने कहा कि “मैं बस यह कोशिश कर रहा था कि गाने और म्यूज़िक को स्क्रिप्ट के इर्द-गिर्द ही तैयार करूं। सिकंदर में मुरुगादास सर ने सलमान खान के किरदार को बहुत अच्छे से निभाया है। जो किरदार वो पर्दे पर निभा रहे हैं, वह बेहद प्रभावशाली है। इसी कारण मैंने अपने म्यूज़िक पर बिना किसी सीमा के काम किया। मेरा उद्देश्य था कि सिकंदर के मास म्यूज़िक के जरिए सलमान सर के किरदार की स्क्रीन प्रेज़ेंस को और भी अधिक मजबूत किया जाए।”
इसी के साथ फिल्म की पूरी कास्ट के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियेंस शएयर करते हुए कहा कि, “यह मेरे लिए एक बड़ा सम्मान था। सलमान सर बहुत प्रेरणादायक हैं और उनके साथ काम करना वाकई मज़ेदार अनुभव था। मुरुगादास सर, तमिलनाडु के दिग्गज हैं। उन्होंने मुझे कई छोटी-छोटी महत्वपूर्ण सलाह दीं, जो सिकंदर में काम करने के लिए बेहद जरूरी थीं।”
यह भी पढ़ें : कुमार विश्वास का तैमूर पर भड़काऊ बयान, बोले – ‘जिसने मां-बहनों का रेप किया, उसे…’










