नई दिल्ली: मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzar) की मच अवेटेड फिल्मों में से एक ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) काफी समय से सुर्खियों में है। यह फिल्म भारत के सबसे पहले फील्ड मार्शल, सैम मानेकशॉ की बायोपिक पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। इस फिल्म को लेकर मिली अपडेट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ की शूटिंग सोमवार से शुरू कर दी गई है।
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इस फिल्म में सैम बहादुर का किरदार निभा रहे हैं, जबकि सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ (Sillu Manekshaw) का किरदार निभाती दिखेंगी। वहीं फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के किरदार में नज़र आने वाली हैं।
बता दें कि पहली बार अभिनेता विक्की कौशल फातिमा शेख और सान्या मल्होत्रा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे। इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट इसे लेकर काफी उत्साहित है।
बताते चलें कि, इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) प्रोडयूस कर रहे हैं। इस फिल्म को बनाने की घोषणा साल 2019 में की गई थी। बता दें कि सैम मानेकशॉ का आर्मी करियर लगभग 4 दशकों और 5 वॉर का था। वह फील्ड मार्शल के पद पर काबिज होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी थे। साल 1971 के भारत, पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में उनकी अहम भूमिका थी।