Etertainment News:Samantha prabhu को कौन नहीं जानता । पहले अपने डाइवोर्स की वजह वो काफ़ी चर्चा में थी।अब उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया है ।सामंथा प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु का निधन हो गया है। ये दुखद सामाचार खुद सामंथा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिया है। सामंथा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “बाय डैड! तब तक के लिए जब तक हमारी दोबारा मुलाकात नहीं होती।” इसके साथ ही सामंथा ने दिल टूटने वाला इमोजी भी शेयर किया है।जिससे उनका दुख साफ़ स्पष्ट होता है । हम कामना करते है भगवान उनको और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे ।
पिता के साथ रिश्ता
जोसेफ प्रभु तेलुगु एंग्लो-इंडियन थे। अपने इंटरव्यू में अक्सर सामंथा अपने पिता का जिक्र करती आई हैं। उन्होने बताया कि वो अपने पिता के साथ काफ़ी अटैच थी ।सामंथा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनके डाइवोर्स ने उनके पिता की सेहत को काफ़ी प्रभावित किया था।आगे उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है कि लगभग सभी इंडियन पैरेंट्स ऐसे ही होते हैं।
जोसेफ प्रभु अब इस दुनिया में नहीं रहे। सामंथा ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
परिवार में और कौन कौन
सामंथा का जन्म 28 अप्रैल, 1987 को अलाप्पुझा, केरल में हुआ है। उनके पिता जोसेफ तेलुगू थे और मां निनेट प्रभु मलयाली हैं। जोसेफ और निनेट ने चेन्नई में ही सामंथा की परवरिश की है। सामंथा के परिवार में अब उनकी मम्मी और उनके दो बड़े भाई (जोनथ और डेविड) हैं।पिता के निधन के बाद पूरा परिवार सदमे में है।
सामंथा की टीम ने उनके पिता के निधन पर स्टेटमेंट जारी किया गया है। जिसमें लिखा है, “अपने पिता जोसेफ प्रभु के दुखद निधन के कारण सामंथा और उनका परिवार शोक के दौर से गुजर रहा है। हम उनके सभी प्रशंसकों और मीडिया के सदस्यों से अनुरोध करते हैं कि उन्हें और उनके परिवार को कुछ प्राइवेसी दें।”