Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
‘ऊ अंटावा’ के बाद एक बार फिर दिल जीतने आ रही हैं, ‘सामंथा रुथ प्रभु’

Samantha Ruth Prabhu Next Item Song: ‘ऊ अंटावा’ के बाद एक बार फिर दिल जीतने आ रही हैं, ‘सामंथा रुथ प्रभु’

नई दिल्ली: (Samantha Ruth Prabhu Next Item Song) साउथ की फिल्म ‘पुष्पा द राइज’  ने न सिर्फ साउथ में धमाल मचाया था, बल्कि बॉलीवुड में भी यह फिल्म काफी कामयाब रही थी। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का मशहूर गीत ‘ऊ अंटावा’ काफी फेमस हुआ था, जिसमें साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे थे।

एक बार फिर एक्ट्रेस एक और आइटम सॉन्ग में जल्द नज़र आने वाली हैं। ख़बरों के मुताबिक, सामंथा प्रभु फिल्म ‘यशोदा’ (Yashoda) में एक आइटम सॉन्ग पर फिर से थिरकती हुई नज़र आने वाली हैं। (Samantha Ruth Prabhu Next Item Song) मिली जानकारी के मुताबिक सामंथा के आइटम सॉन्ग को लेकर मेकर्स, इन दिनों हैदराबाद में सेट पर इसे फिल्मा रहे हैं। इस आइटम सॉन्ग को सामंथा के पिछले आइटम ‘ऊ अंटावा’ से बेहतर बनाने की तैयारियों में मेकर्स जुटे हुए हैं।

इस सॉन्ग को लेकर जल्द ही मेकर्स ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने वाले हैं। (Samantha Ruth Prabhu Next Item Song) सामंथा की इस आगामी फिल्म यशोदा में मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan) भी अभिनय करते हुए नज़र आने वाले हैं। यशोदा एक विज्ञान थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में उन्नी मुकुंदन और सामंथा के अलावा मुरली शर्मा (Murli Sharma) राव रमेश (Rao Ramesh) संपत राज (Sampath Raj) कल्पिका गणेश (Kalpika Ganesh) वरलक्ष्मी सरथकुमार (Varalakshmi Sarathkumar) मधुरिमा (Madhurima) प्रियंका शर्मा (Priyanka Sharma) शत्रु (Shatru) और दिव्या श्रीपद (Divya Shripad) भी अभिनय करते हुए नज़र आएंगे।

Exit mobile version