Bollywood News: बागी 4 में संजय दत्त का नया खलनायक लुक, क्या फिल्म को बना देगा ब्लॉकबस्टर?

बागी 4 में संजय दत्त विलेन के रोल में नजर आएंगे। उनके खतरनाक लुक ने फैंस को रोमांचित कर दिया है। फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। कहानी प्यार, बदले और एक्शन से भरपूर होगी। अभी हीरोइन का नाम सामने नहीं आया है।

Sanjay Dutt
Baaghi 4-एक्शन और थ्रिल से भरपूर बागी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म का ऐलान हो चुका है। अब इसके सबसे बड़े राज से पर्दा उठ गया है। इस बार फिल्म में खलनायक का रोल बॉलीवुड के असली “खलनायक” संजय दत्त निभा रहे हैं। उनका पहला पोस्टर भी रिलीज हो गया है, जिसे देखकर किसी का भी कलेजा कांप सकता है।

पोस्टर में दिखा खतरनाक अंदाज

सोमवार को टाइगर श्रॉफ और निर्माता साजिद नाडियावाला ने संजय दत्त का पहला लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस पोस्टर में संजय दत्त खूंखार अंदाज में नजर आ रहे हैं। खून से सने कपड़े, एक लड़की का शव, और उनकी चेहरों पर भयानक गुस्सा। यह लुक साफ इशारा करता है कि इस बार खलनायकी पूरी तरह अलग और खतरनाक होगी।

पोस्टर पर लिखा है, “हर आशिक खलनायक होता है।” इससे कहानी का कुछ आइडिया मिल रहा है कि संजय दत्त का किरदार शायद प्यार में धोखा खाने के बाद बदला लेने की राह पर निकलता है।

ये भी पढ़े-भीड़ से दूर सुकून के करीब : भारत की पांच शानदार जगहों पर ,नए साल का आनंद लेने जरूर जाएं।

फैंस के रिएक्शन

पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। किसी ने कहा, “इस बार धमाका तय है,” तो किसी ने इसे पहले ही ब्लॉकबस्टर करार दे दिया। एक फैन ने लिखा, “संजय दत्त का ये लुक रोंगटे खड़े कर देगा।” हर कोई फिल्म में संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की टक्कर देखने के लिए बेसब्र है।

कब आएगी फिल्म?

फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा कर रहे हैं और इसे साजिद नाडियावाला ने प्रोड्यूस किया है। यह 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टाइगर श्रॉफ के किरदार और संजय दत्त की खलनायकी का लुक सामने आ चुका है, लेकिन हीरोइन कौन होगी, इसका खुलासा अभी बाकी है।

क्या हो सकती है कहानी?

पोस्टर देखकर ऐसा लग रहा है कि कहानी इमोशन्स और बदले से जुड़ी होगी। संजय दत्त का किरदार प्यार में मिली चोट के बाद विलेन बनता है। टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी टक्कर जबरदस्त होगी। एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स के साथ यह फिल्म दर्शकों को नई तरह का रोमांच देने वाली है।

बागी फ्रेंचाइजी का जलवा

बागी फ्रेंचाइजी ने हमेशा से एक्शन और थ्रिल से दर्शकों का दिल जीता है। इस बार संजय दत्त की खलनायकी और टाइगर श्रॉफ के जबरदस्त स्टंट इसे एक और लेवल पर ले जाएंगे। जैसे ही फिल्म की हीरोइन का खुलासा होगा, फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगा।

Exit mobile version