Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
सपना चौधरी को टक्कर देने आयी मुस्कान बेबी, कौन हैं आपकी पसंदीदा...

सपना चौधरी को टक्कर देने आयी मुस्कान बेबी, कौन हैं आपकी पसंदीदा हरयाणवी डांसर?

हरियाणवी गानो को एक ख़ास पहचान दिलवाने वाली सपना चौधरी को कौन नहीं जानता। सपना चौधरी उत्तरी भारत का एक जाना- पहचाना नाम है,सपना पेशे से एक सिंगर और डांसर दोनों हैं. सपना की वजह से ही हरयाणवी गानो का क्रेज हर जगह हो गया। एक समय था जब हरियाणवी गाने केवल हरियाणा में सुने जाते थे ,पर आज ये गाने हर जगह बजते है,हरियाणवी गानो को फेमस करने वाली सपना आज इतनी फेमस हो चुकी है की उन्हें फिल्मो में भी काम मिलना शुरू हो गया है। अपने ठुमको से पागल बनाने वाली सपना चौधरी आये दिन सुर्खियों में रहती है ,बच्चा हो या बूढ़ा हर कोई सपना की एक झलक पाने को बेकाबू होता है ,अपने ठुमको से उन्होंने सभी को दीवाना कर रखा है। आपके घर में भी कोई न कोई सपना का दीवाना तो जरूर होगा ही।

मुस्कान बेबी टॉप पर है

आज सपना एक बच्चे की माँ हैं लेकिन फिर भी उनके हुस्न का जादू अभी तक कम नहीं हुआ है. लेकिन अब सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देने के लिए आयी है एक और हसीना जो अपनी अदाओं से आजकल काफी सुर्खियां बटोर रही है वो और कोई नहीं बल्कि ‘मुस्कान बेबी’ (Muskaan Baby) हैं. फैन फॉलोइंग की बात करे तो इसके मामले में मुस्कान बेबी टॉप पर है.यानि वो सपना चौधरी को भी टक्कर देती हैं. उनकी हर अदा पर लाखों लोग अपनी जान छिड़कने को तैयार रहते है.

वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में आते ही छा जाता है

मुस्कान बेबी के स्टेज शो के वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा देते है. उनके डांस को देखने के लिए खूब भीड़ इकट्ठा होती है और इस भीड़ को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना आसान है कि मुस्कान की कितनी ज्यादा पॉपुलैरिटी है. मुस्कान की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. मुस्कान अपने गदर डांस से फैंस के दिलों पर कहर बरसाती नजर आती हैं. मुस्कान का कोई भी डांस वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में आते ही छा जाता है.

तो दोस्तों आपकी पसंदीदा डांसर कौन हैं सपना चौधरी या मुस्कान बेबी ?

ये भी देखिये :- जम्मू-कश्मीर में इमरान हाशमी पर हुई पत्थरबाज़ी, कहीं “बॉयकॉट ट्रेंड” तो नहीं है

Exit mobile version