नई दिल्ली: साल 2011 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama) से अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाले कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने बढ़ी तेजी के साथ सफलता हासिल की है। लोगों के बीच आज उनकी अच्छी खासी पॉपुलैरिटी है।
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/ChrEP_4KX1A/?utm_source=ig_web_copy_link
भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन आजकल लाइमलाइट में छाए हुए रहते हैं। सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा, जिसमें एक लड़की उनके सामने रोते हुए दिखाई दे रही है।

हाल ही में कार्तिक एक इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जहां उनकी एक फीमेल फैन उनके ऑटोग्राफ का इंतजार कर रही थी। फैन को देख जैसे ही कार्तिक ने उन्हें ऑटोग्राफ देने के लिए बुलाया फिर वहां ऐसा कुछ हुआ जिसे देख कर लोग कार्तिक की तारीफ करने लगे।

दरअसल कार्तिक आर्यन ने जैसे ही अपनी फैन को ऑटोग्राफ देने के लिए बुलाया तो वह फूट-फूट कर रोने लगी। लड़की को इस कदर रोता देख अभिनेता ने उसे अपने गले से लगाया और चुप होने के लिए कहा। बस इस सब के बाद सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो गया, जिसमें लोग कार्तिक के इस अंदाज की तारीफ करने लगे।

बताते चलें कि साल 2007 में आई अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म भूल भूलैया (Bhool Bhulaiyaa ) के रीमेक में कार्तिक आर्यन नज़र आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी, जिसके बाद इस उभरते हुए सितारे की फैन फोलोइंग में बड़ी तेजी के साथ इजाफा हुआ जो अभी तक जारी है।

बात अगर उनके वर्क फ्रंट को लेकर करें तो, वह जल्द ही एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ फिल्म ‘शहजादा’ में नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 10 फरवरी 2023 को रिलीज की जाएगी। ये फिल्म साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म वैकुंठपुरमलों (Ala Vaikunthapurramuloo)का रीमेक होगी, जिसका निर्देशन रोहित धवन कर रहे हैं।