Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Shabaash Mithu Trailer Release : बॉलीवुड पर छाया मिथाली का मैजिक

Shabaash Mithu Trailer Release : बॉलीवुड पर छाया मिथाली का मैजिक

भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिथाली राज की बायोपिक शाबाश मिथु का हुआ ट्रेलर रिलीज़. ट्रेलर में तापसी पन्नू अहम किरदार निभाती आई नज़र. ट्रेलर को फेंस ने किया बेहद पसंद. साथ ही तापसी की ओन और ऑफ कैमरा करी मेहनत की दर्शको ने की तारीफ.

New Delhi : मिथाली राज की आत्मकथा पर बनी फिल्म शाबाश मिथु का आज ट्रेलर रिलीज़ हो गया. श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म मिथाली राज की ज़िन्दगी पर आधारित है. इस फिल्म में मिथाली के बचपन से लेकर क्रिकेट जगत की दिग्गज बनने तक के परिश्रम और संघर्ष को दिखया गया है. फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू मिताली  का किरदार निभाते आयेंगी नज़र. इस फिल्म के लिए तापसी ने भी बहुत मेहनत करी है. उन्होंने अपने आप को पूरी तरह मिथाली के ररूप ने ढालने की कोशिश करी है, जिसके लिए उन्हें मैदान पर खूब पसीना बाहना पड़ा और स्ट्रिक्ट डाइट भी लेनी पड़ी. तापसी की मेहनत का फल ट्रेलर में साफ़ नज़र आ रहा है. तापसी के जज्बे को सभी ने सरहाया.

कौन है मिथाली राज?

मिथाली राज भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व कप्तान है जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही सभी अन्तर्राष्ट्रीय फॉर्म से सन्यास लिया है. भारतीय महिला क्रिकेट को भारत में उपर उठाने में मिथाली राज का बड़ा हाथ रहा है. मिथाली ने 16 साल की उम्र से ही भारतीय टीम में खेलना शुरू किया था और 6 साल बाद उन्हें टीम की कमान सौप दी गयी थी. मिथाली ने भारत के लिए कुल 232 मैच खेले है. 39 वर्षीय मिथाली ने अपने 23 साल के करियर में अनेक रिकॉर्ड बनाये और तोड़े है. ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर, सबसे छोटी उम्र में भारत का कप्तान बनना, भारत की एकलौती कप्तान जिन्होंने टीम की 4 वर्ल्ड कप में कप्तानी करी जिसमे 2 बार फाइनल तक पहुंची, डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय, लगातार 7 ODI अर्द्धशतक मारा, ऐसे कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है.

मिथाली की रिटायरमेंट से ही सभी को उनकी बायोपिक शाबाश मिथु का इंतज़ार था ऐसे में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ देखकर फैंस हुए खुश और ट्रेलर को दिया प्यार. फिल्म शाबाश मिथु 15 जुलाई, 2022 को रिलीज़ होने वाली है. ट्रेलर को देखते हुए लगता है की इस फिल्म को दर्शको का प्यार मिलने वाला है.कई क्रिकेट बायोपिक की तरह यह भी पर Box Office पर धमाका मचाने वाली है.

Exit mobile version