Deva trailer launch: शाहिद कपूर की नई फिल्म देवा का ट्रेलर 17 जनवरी को रिलीज हुआ, और इसे देखने के बाद फैंस इसे लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। ट्रेलर से साफ है कि शाहिद इस बार कुछ ऐसा लेकर आए हैं, जो दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखेगा और उन्हें बेहद पसंद आएगी।
कहानी की एक झलक
फिल्म में शाहिद कपूर पुलिस ऑफिसर देवा का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन ये कोई आम पुलिस वाला नहीं है। ट्रेलर की शुरुआत में देवा के बचपन की झलक मिलती है, जहां एक हादसे में उसका भाई मारा जाता है। ये हादसा उसके दिल में सिस्टम के खिलाफ गुस्सा भर देता है। धीरे धीरे देवा सिस्टम से लड़ने के लिए अपने ही नियम बनाता है। एक सीन में जब कोई उसे पूछता है, तू पुलिस है या माफिया? तो उसका जवाब होता है, मैं माफिया हूं।
शाहिद का दमदार अंदाज
इस ट्रेलर में शाहिद कपूर को देखकर आप उनकी सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह की याद जरूर करेंगे। लेकिन इस बार वह अपराधी नहीं, बल्कि एक ऐसा पुलिस ऑफिसर बने हैं, जो अपना न्याय खुद करता है। उनके दमदार डायलॉग और एक्शन सीन्स ट्रेलर को बेहद इंटेंस बना देते हैं।
इमोशन और एक्शन का परफेक्ट तड़का
फिल्म में सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि इमोशनल एंगल भी जबरदस्त है। देवा का अपने परिवार के लिए दर्द और सिस्टम के खिलाफ उसका गुस्सा कहानी को और मजेदार बनाता है।
फैंस की दीवानगी
ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर DevaTrailer ट्रेंड करने लगा। फैंस शाहिद के इस नए अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। किसी ने लिखा, ये साल की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। तो किसी ने कहा ये शाहिद कपूर बैक टू बैक मास्टरपीस दे रहे हैं।
फिल्म देखने की एक्साइटमेंट
देवा का ट्रेलर देखकर तो यही लगता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेगी। अगर आप एक्शन और इमोशन से भरपूर कहानी के शौकीन हैं, तो ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट होने वाली है।