Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
She season 2: नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाती ‘She’ पहले ही हफ्ते में टॉप 10 में शामिल - news 1 india

She season 2: नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाती ‘She’ पहले ही हफ्ते में टॉप 10 में शामिल

नई दिल्ली: अपनी पहली कामयाबी के बाद एक बार फिर ‘शी’ का दूसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रहा है। (She season 2 success) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेब सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज हो गया है। शी (She) के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था। सीरीज में मुख्य किरदार निभा रही अदिती पोहनकर (Aditi Pohankar) ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। इस सीरीज का दूसरा सीजन भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोगों के बीच इस फिल्म की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि ये नेटफ्लिक्स के ग्लोबल टॉप 10 में शामिल हो गई है।

सीजन 2 में अदिती पोहनकर के साथ मुख्य किरदार में विश्वास किनी और किशोर हैं। शी के दूसरे सीजन को आरिफ अली (Arif  ali) ने डायरेक्ट किया है और इसकी पटकथा इम्तियाज अली (Imtiaz ali ने लिखी है। (She season 2 success) ‘शी’ वेब सीरीज का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स के ग्लोबल टॉप 10 के काउंटडाउन में ट्रेंड कर रहा है। सीरीज के दूसरे सीजन का प्रीमीयर 17 जून को हुआ था।

नेटफ्लिक्स के मुताबिक इम्तियाज अली की क्राइम ड्रामा सीरीज का नया सीजन इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गैर-अंग्रेजी शो में से एक है। दूसरे सीजन को अब तक 9.5 मिलियन से अधिक घंटे देखा जा चुका है। बता दें कि शी नेटफ्लिक्स इंडिया की शीर्ष टीवी सूची में भी नबंर 1 पर चल रही है। बात अगर इस फिल्म की कहानी को लेकर करें तो शी के दूसरे सीजन में देखने को मिलेगा कि किस तरह गैंगस्टर और पुलिस के बीच भूमि पिस रही है। अदिती ने सीजन 1 की तरह ही सीजन 2 में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। मराठी फिल्म लाल भारी से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली अदिती (Aditi Pohankar)  ने भूमि के किरदार को बड़ी ही शिद्दत से निभाया है।

Exit mobile version