Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
खौफनाक भूतिया रेलवे स्टेशन से जुड़ी कुछ चौकाने वाली कहानिया

खौफनाक भूतिया रेलवे स्टेशन से जुड़ी कुछ चौकाने वाली कहानिया

हम सबने कभी न कभी तो भूत प्रेत की कहानिया जरूर सुनी होगी। कोई बोलता है कि किसी में भूत आ गया ,कोई कहता है की उसने भूत देखा और पुराने जमाने के लोग तो यहाँ तक कहते है की उन्होंने भूतो के साथ बीड़ी तक पी है। पर क्या भूत-प्रेत या आत्माएं वाकई में होती है इसके बारे में कहना थोड़ा सा मुश्किल है। हम में से कुछ लोग इन बातों में यकीन रखते हैं तो कुछ इसे अंधविश्वास बताते है। हालांकि कुछ घटनाएं ऐसी हैं जिनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।

आप सबने भूतिया बंगले, सड़क, हवेली, जंगल के बारे में तो जरुर सुना होगा लेकिन आज मैं आपको ,देश के कुछ ऐसे रेलवे स्टेशनों के बारे में बताउगी जिन्हें हॉन्टेड करार दिया गया है। भारत में हजारों की संख्या में रेलवे स्टेशन हैं, जहां करोड़ों रेल यात्री रोजाना सफर करते हैं। देश के कुछ रेलवे स्टेशन बेहद ही शानदार हैं, जिनकी गिनती वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशनों में होती है। वहीं दूसरी और कुछ रेलवे स्टेशन आज भी डरावने लगते हैं। इन रेलवे स्टेशन के लिए डरावना शब्द भी कम पड़ जाएगा। दरअसल, ये रेलवे स्टेशन भूतिया रेलवे स्टेशन के तौर पर मशहूर हैं। यहां जाने की बात तो छोड़िये बल्कि इनके नजदीक से निकलने में भी लोगों को डर लगता था

खौफनाक स्टेशन से जुड़ी कहानियां

पहला -पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थित बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन की अपनी अलग कहानी है। इस स्टेशन की गिनती सबसे डरावने रेलवे स्टेशनों में होती थी। इसके बारे में कहा जाता है कि यहां आने वाले मुसाफिरों ने सफेद साड़ी वाली महिला के भूत को देखा है। इसके अलावा इस रेलवे स्टेशन से जुड़ी और भी कई डरावनी कहानियां हैं। स्टेशन से जुड़े इन्हीं भूतिया दावों की वजह से इसे 42 सालों तक बंद रखा गया। हालांकि, इसे साल 2009 में एक बार फिर खोल दिया गया।

अगला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के करीब बनी नैनी जेल में अंग्रेजों ने कई हिंदुस्तानियों को प्रताड़ित किया था जिससे उनकी मौत हो गई थी। नैनी का रेलवे स्टेशन इस जेल से कुछ ही दूरी पर स्थित है। हालांकि यहां कोई अप्रिय घटना तो नहीं घटी, लेकिन फिर भी लोगों ने इसके बारे में अजीब सी धारणा बना रखी है। कुछ लोगों का मानना है कि कुछ आत्माएं स्टेशन के आस पास भटकती रहती हैं और रात के समय यहां रोने चीखने की आवाजें सुनाई देती हैं मानों किसी को प्रताड़ित किया जा रहा हो।

मुंबई स्थित मुलुंड स्टेशन के बारे में आपको बताते हैं। इस स्टेशन को भी देश के चुनिंदा भूतिया रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है। स्टेशन पर आने वाले लोगों का दावा है कि अक्सर यहां शाम के बाद चीखने-चिल्लाने और रोने की आवाजें आती हैं। उनका मानना है कि ये उन लोगों की आवाजें हैं जो इस स्टेशन पर किसी घटना का शिकार हुए होंगे।

देश के सबसे डरावने रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित चित्तूर रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है। स्टेशन के आस-पास रहने वाले लोगों का कहना है कि एक बार इस स्टेशन पर सीआरपीएफ (CRPF) का जवान हरी सिंह ट्रेन से उतरा था। ट्रेन से उतरने के बाद उसे आरपीएफ के जवान और एक TTE ने मिलकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। उसके बाद इस स्टेशन के आस-पास रहने वालों ने यहां कई अजीब से घटनाक्रम महसूस किए। उनका कहना था कि CRPF जवान की आत्मा इंसाफ के लिए यहां भटकती है।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित बड़ोग रेलवे स्टेशन भी देश के सबसे डरावने रेलवे स्टेशनों में शुमार है। कालका-शिमला रेल रूट पर आने वाला ये छोटा-सा रेलवे स्टेशन देखने में जितना खूबसूरत है, उतना ही डरावना और भूतिया है. इसके नजदीक एक सुरंग है, जिसे बड़ोग सुरंग कहा जाता है। दरअसल, इस सुरंग का निर्माण एक ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल बड़ोग ने कराया था। बाद में उन्होंने सुसाइड कर ली थी। यहां काम कर चुके लोगों का कहना था कि सुरंग में कर्नल बड़ोग की आत्मा घूमती है।

भई इन बातो में कितनी सचाई ये तो पता नहीं मैं कोई दवा नहीं कर रही की भूत प्रेत होते है क्या आपको भी ऐसी कोई घटनाए सुनने में आयी है और क्या लगता है आपको की भूत प्रेत होते है या नहीं।

Exit mobile version