Bollywood News : 2 जून 1987 को मुंबई में जन्मी सोनाक्षी, सुपरस्टार और नेता शत्रुघ्न सिन्हा व पूनम सिन्हा की बेटी हैं। उन्होंने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई SNDT यूनिवर्सिटी से की और 2010 में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ से डेब्यू किया।
इसके बाद उन्होंने ‘राउडी राठौर’, ‘लुटेरा’, ‘हॉलिडे’, ‘अकिरा’, और ‘कलंक’ जैसी कई फिल्में कीं ,ड्रामा सीरीज हीरामंडी से उन्हें ख़ास पहचान मिली। सोनाक्षी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइल और बेबाक अंदाज़ के लिए भी जानी जाती हैं।
सोनाक्षी का परिवार
Sonakshi Sinhaके दो भाई हैं। लव सिन्हा और कुश सिन्हा। लव एक्टिंग और राजनीति से जुड़े हैं जबकि कुश फिल्म डायरेक्शन में रुचि रखते हैं। सोनाक्षी अपने माता-पिता और भाइयों के बेहद करीब हैं और अक्सर उनके साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।
सोनाक्षी की जिंदगी का नया सफर शुरू
बॉलीवुड की दमदार अदाकारा Sonakshi Sinhaअब शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत कर चुकी हैं। 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से 23 जून 2024 को शादी कर ली। दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट मैरिज की। इसके बाद सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुई।
कौन हैं सोनाक्षी के पति जहीर इकबाल?
जहीर इकबाल बॉलीवुड एक्टर होने के साथ-साथ सलमान खान के बेहद करीबी हैं। उनके पिता इकबाल रतनसी एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका जूलरी और रियल एस्टेट का काम है। इसके अलावा वे फिल्मों की शूटिंग में काम आने वाले लाइट्स और इक्विपमेंट्स का भी व्यापार करते हैं।
जहीर ने साल 2019 में फिल्म ‘नोटबुक’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसे सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था। उससे पहले जहीर करीब 2-3 साल तक सलमान को असिस्ट करते रहे, उनके साथ शूटिंग पर जाते, एक्टिंग और डांस की प्रैक्टिस करते। जहीर को गिटार बजाना भी बहुत पसंद है और उन्होंने इसे लॉकडाउन के दौरान सीखना शुरू किया था।
जहीर और सलमान का कनेक्शन
जहीर और सलमान के परिवार काफी पुराने दोस्त हैं। जहीर की बहन अर्पिता खान की स्कूल फ्रेंड भी रह चुकी हैं। यही वजह है कि सलमान ने ही जहीर को फिल्मों में लॉन्च किया।