Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
'हीरोपंती 2' और “रनवे 34” को एक बार फिर पीछे छोड़ रही साउथ सिनेमा की, 'आचार्य'

‘हीरोपंती 2’ और “रनवे 34” को एक बार फिर पीछे छोड़ रही साउथ सिनेमा की, ‘आचार्य’

अगले महीने के 2 या 3 मई को चाँद दिखने पर पूरी दुनिया में मनाई जाएगी ईद. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस बार हिंदी फिल्मों की रौनक ईद पर कुछ खास नजर नहीं आ रही। ईद का फायदा उठाने के लिए इस शुक्रवार को पूरे देश की अलग-अलग भाषाओं में करीब 19 फिल्में रिलीज हो रही हैं।

इनमें से अधिकतर की एडवांस बुकिंग भी खुल चुकी है। एडवांस बुकिंग को अगर फिल्म के कारोबार का शुरुआती पैमाना माना जाए तो एक बार फिर साउथ का सिनेमा, हिंदी सिनेमा पर भारी पड़ता दिखायी दे रहा है। ईद पर रिलीज होने के लिए कतार में लगी फिल्मों में जिन फिल्मों की एडवांस बुकिंग खुल चुकी है, उनमें तेलुगू सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘आचार्य’ नंबर वन पर है। टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का उत्तर भारत में बुरा हाल है। और, अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे34’ के बारे में अभी शुरुआती आंकड़े तक बताने से सिनेमाघर वाले डर रहे हैं।

Watch: Teaser of Ajay Devgn's directorial Runway 34, starring Rakul Preet  Singh, Amitabh Bachchan out-Entertainment News , Firstpost

साउथ की रि-ओपेनिंग

ईद की छुट्टियों पर रविवार के बाद आगे खिंचने वाला वीकएंड तेलुगू फिल्म ‘आचार्य’ को खासी मदद करता दिखाई दे रहा है। बुधवार तक राम चरण, चिरंजीवी, अनुष्का शेट्टी जैसे सितारों की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 2.30 करोड़ रुपये से ऊपर हो चुकी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग में अभी और जोर आने की उम्मीद है। राम चरण की इससे पहले रिलीज हुई पिछली फिल्म ‘आर आर आर’ भी सुपरहिट रही है और इस फिल्म के भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग लेने के आसार बनते दिख रहे हैं।

इस बार की ईद हिंदी सिनेमा के लिए बहुत भारी पड़ती दिख रही है। प्रोड्यूसर नंबर वन का तमगा पाने के लिए बेकरार निर्माता साजिद नाडियाडवाला की ‘बच्चन पांडे’ के बाद लगातार दूसरी फिल्म ‘हीरोपंती 2’ बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा दिखाती नज़र नहीं आ रही है। फिल्म के ट्रेलर की, हिंदी फिल्म जगत में काफी आलोचना हुई है। फिल्म के गाने भी खास लोगों को पसंद नहीं आ रहे। फिल्म का ट्रेलर देखने वाले लोग कहते हैं कि टाइगर श्रॉफ के पास कुछ नया दिखाने को बचा नहीं है। उनके गानों और एक्शन सीन्स में भी एक जैसे ही देखने को मिलता हैं। वह हॉलीवुड फिल्मों की स्टंट नकल करते हैं, ये बात वह खुद मान चुके हैं और हॉलीवुड फिल्में पहले ही देख चुके युवाओं में इसी के चलते उनकी ब्रांड वैल्यू भी लगातार नीचे आती जा रही है।

(By:Abhinav Shukla)

Exit mobile version