Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Sunil Grover Biography: 10 से 15 लाख रुपए चार्ज करने वाले कॉमेडियन

Sunil Grover Biography: 10 से 15 लाख रुपए चार्ज करने वाले कॉमेडियन एक समय पर कमाते थे सिर्फ 500 रुपये

कभी ‘डॉक्टर मशहूर गुलाटी’ तो कभी ‘गुत्थी’ बनकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले सुनील ग्रोवर का नाम तो आपने सुना ही होगा। आज हम आपके मोस्ट फेवरेट कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के बारे में कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं, जिनसे शायद आप बेखबर होंगे। सुनील ग्रोवर टैलेंट का पावर हाउस हैं। वे अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब सुनील ग्रोवर सिर्फ महीने में 500 रुपये ही कमाते थे। सुनकर हो गए ना शॉक्ड? लेकिन सच यही है। चलो तो आज मैं आपको बताउगी आपके कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की जर्नी। कि कैसे उन्होंने अपने इस कोमीडियन सफर की शुरुआत की थी। वो बचपन से ही ऐसे थे की किसी को भी अपनी एक्टिंग से हंसा देते थे।

महीने के 500 रुपये कमाते

इसलिए उन्होंने थिएटर में मास्टर की डिग्री ली फिर डिग्री लेने के बाद सुनील एक्टिंग करने के लिए मुंबई आ गए लेकिन पहले एक साल तक उन्होंने केवल पार्टिया ही कीं थी। वो एक पोश एरिया में रहते थे और उस समय सुनील सिर्फ महीने के 500 रुपये कमाते थे और अपनी सेविंग और घरवालों से पैसे लेकर खर्चा चलाते थे इन्होंने अपने करियर की शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया। एक टाइम ऐसा आया था की सुनील के पास कोई शेविंग नहीं बची थी उन्होंने यह कठोर रियलिटी देखि की उनके जैसे कई लोग थे, जो अपने शहर के तो ‘सुपरस्टार’ थे, लेकिन यहां ‘संघर्ष’ कर रहे थे फिर वो निराश हो गए ,

सुनील को घर-घर में पहचाना जाने लगा

लेकिन फिर उन्हें याद आया कि कैसे उनके पिताजी एक रेडियो होस्ट बनना चाहते थे तो सुनील ने अपने पिता का यह सपना भी पूरा किया। और अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी से की। फिर सुनील ने एक्टिंग की शुरुआत दूरदर्शन के कॉमिक शो फुल टैंशन से 1995 से ही कर दी थी लेकिन पहली बार उन्हें फिल्मो में काम 1998 में आई फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या ‘ से मिला। इस फिल्म में सुनील अजय देवगन के साथ नजर आए। इसके बाद 2002 में आई फिल्म द लीजेंड ऑफ भगत सिंह में भी सुनील ने अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाया। सुनील भारत के पहले साइलेंट कॉमेडी शो गुटर गु में भी नजर आए। लेकिन कई फिल्मों और टीवी शोज में आने के बाद भी सुनील को अब तक वो पहचान नहीं मिली थी जो उन्हें 2013 में आए कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल से मिली। इस शो में सुनील की बेहतरीन मिमिक्री का जलवा तो दिखा ही साथ ही उन्होंने रिंकू भाभी, गुत्थी और डॉ मशहूर गुलाटी बनकर लोगों के दिलों में अपनी स्पेशल जगह भी बना ली। इस शो से सुनील को घर-घर में पहचाना जाने लगा।

कपिल शर्मा से मतभेद

3 साल तक तो ये शो काफी अच्छा चला, फिर कपिल शर्मा से मतभेद के चलते सुनील ने इस शो से दूरी बना ली। हालांकि इसी थीम पर उन्होंने कुछ और शो भी शुरू किए जो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और जल्द ही बंद हो गए। इसके बाद सुनील 2015 में आई फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ में बेहतरीन एक्टिंग करते नजर आए। 2019 में आई फिल्म भारत में भी उनका खास रोल दिखा। फिलहाल सुनील फिल्म गुडबाय और जवान की शूटिंग में भी बिजी हैं। उन्होंने अपने करियर में 17 फिल्में और 23 टीवी शो किए हैं। साथ ही वो 2 वेबसीरीज तांडव और सनफ्लावर में भी नजर आ चुके हैं।

नेटवर्थ 21 करोड़

इसी साल फरवरी में सुनील को हार्ट अटैक से भी गुजरना पड़ा जिसके चलते उनकी बायपास सर्जरी हुई, लेकिन इस मुश्किल समय में उनकी पत्नी आरती और बेटा मोहन उनके साथ था। आज सुनील की नेटवर्थ 21 करोड़ रुपए है। वो हर शो के एक एपिसोड के 10 से 15 लाख रुपए चार्ज करते हैं वहीं किसी भी ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए वो 1 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं। मौजूदा समय की बात करें तो सुनील द लॉफ्टर चैलेंज में गेस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं।

इसे भी देखिये :-Krk: “मैं लॉकअप में 10 दिन सिर्फ पानी पीकर गुज़ारा कर रहा था इसलिए मेरा 10 किलो वज़न कम हो गया हैं

Exit mobile version