Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Guru Dutt की Birth Anniversary पर जारी हुआ सनी देओल और दुलकर सलमान की 'चुप' का टीजर

Guru Dutt की Birth Anniversary पर जारी हुआ सनी देओल और दुलकर सलमान की ‘चुप’ का टीजर

Chup Movie: हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) के मशहूर अभिनेता-निर्देशक गुरु त्त की आज बर्थ एनिवर्सरी (Birth Anniversary) है और इस मौके पर आर बाल्की ने अपनी फिल्म चुप का टीजर जारी किया है।

यह फिल्म गुरुदत्त को एक श्रद्धांजलि है। फिल्म में सनी देओल, दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धन्वन्तरी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।

टीजर में दुलकर सलमान और सनी देओल की साफ़ झलक देखी जा सकती है। टीजर की शुरुआत दुलकर सलमान से होती है। वो गुरुदत्त की फिल्म ‘कागज के फूल’ का गाना ‘वक्त ने किया क्या हसीं सितम’ की ट्यून पर ‘हैपी बर्थडे’ गा रहे हैं।

साथ में न्यूजपेपर की कतरन काटकर फूल बनाते नजर आ रहे हैं। यानी कागज के फूल। दुलकर इन कागज के फूलों से बने गुलदस्ते को लेकर जाकर एक लड़की को देते हैं। जब वो लड़की कहती है कि गुरुदत्त की फिल्म ‘कागज के फूल’ की खूब आलोचना की गई थी, तो तभी जोर से आवाज आती है ‘चुप’।

आर बाल्की की फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। इस फिल्म को गौरी शिंदे, होप फिल्ममेकर्स और पेन स्टूडियोज संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की पटकथा आर बाली ने लिखी है और इसका निर्देशन भी आर बाल्की ही कर रहे हैं ।

Exit mobile version