Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
'सुपरस्टार सिंगर 2' के विनर बने 14 साल के मोहम्मद फैज ने ट्राफी अपने नाम की, नम हुई मां की आंखें

‘सुपरस्टार सिंगर 2’ के विनर बने 14 साल के मोहम्मद फैज ने ट्राफी अपने नाम की, नम हुई मां की आंखें

Superstar Singer 2 Winner: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ का 3 सितंबर को ग्रैंड फिनाले था। इसमें टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला था। धर्मकोट से मणि, पश्चिम बंगाल से प्रांजल विश्वास, जोधपुर से मोहम्मद फैज, केरल से आर्यानंद आर बाबू और ऋतुराज ने अपनी गायिकी से सभी का मन मोह लिया। लेकिन बाजी 14 साल के मोहम्मद फैज ने मारी। उन्होंने अपने हुनर से सभी को चारों खाने चित्त कर दिया और 15 लाख रुपये अपने नाम कर लिया। इसके अलावा उन्हें एक चमचमती ट्रॉफी भी मिली है।

मोहम्मद फैज और मणि को मिली प्राइज मनी

शो में मोहम्मद फैज की आवाज बहुत उम्दा थी. सभी जजेस अक्सर उनकी तारीफ किया करते थे. ऐसे में उनके हाथ अगर ट्रॉफी लगी है तो इसमें कोई हैरानगी वाली बात नहीं है. वह उसके हकदार हैं. मोहम्मद फैज को ट्रॉफी तो मिली ही, साथ ही 15 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली. फैज की मेंटोर इंडियन आइडल की पूर्व उपविजेता अरुणिता कांजीलाल रही थीं. वहीं, शो के अन्य टैलेंटेड कंटेस्टेंट मणि को रनर-अप घोषित किया गया, जिन्हें 5 लाख रुपये प्राइज मनी मिली. शो को हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक और जावेद अली ने जज किया था और शो के होस्ट आदित्य नारायण रहे.

मोहम्मद फैज का खुद से था कॉम्पटीशन

फैज ने अपनी जीत के बारे में बात की और बताया कि, वह दूसरे से नहीं बल्कि खुद से कॉम्पटीशन कर रहे थे. उन्होंने कहा, “मैंने कभी कॉम्पटीशन या फिनाले के बारे में नहीं सोचा था. मेरे लिए हम सभी केवल म्यूजिक सीखने और परफॉर्म करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, हमने कभी एक-दूसरे के साथ कॉम्पटीशन करने के लिए नहीं गाया. वास्तव में मैं खुद से कॉम्पटीशन कर रहा था. हर बार मैं पिछले वाले की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना चाहता था. इसलिए मैं केवल अपने कौशल पर काम कर रहा था, क्योंकि मुझे हर बार खुद को हराना था, बजाय यह देखने के कि दूसरे कैसे गा रहे हैं.”

Exit mobile version