Rhea Chakraborty : फिल्मी जगत की वो जानी मानी हस्ती जिसे सबने दिल से लगाया अपना बनाया लेकिन जब उसने इस अपनी जिंदगी को अलविदा कहा तो हर किसी की आंखे नम थी सवाल थे लोगों को हसाने वाला हमेशा खुश रहने वाला वो एक्टर जिसकी इंडस्ट्री में एक छोटी सी शुरुआत बड़ी पहचान में तब्दील हुई उसकी मौत भी सुर्खियो में रही राजनेताओ से लेकर बॉलीवुड तक के घर सीबीआई पहुंची ड्रग की काली चादर के भीतर काले कारनामे निकले मगर उसकी मौत की गुत्थी और उलझती जा रही थी , जी हां हम बात कर रहे हे सुशांत सिंह राजपूत की जिन्होंने ”M.S.Dhoni” ओर “CHHICHHORE” जैसी फिल्में दी जिसने बॉक्स ऑफिस मे करोड़ों की कमाई की |
CBI ने दी क्लीन चीट
सुशांत का सफर टीवी सीरियल “किस देश में हे मेरा दिल” से शुरुआत हुई था, हालांकि उनको पहचान सीरियल “पवित्र रिश्ता” से मिली जहां उनका मानव का किरदार लोगो मे काफी पसंद आया |
सुशांत ने फ़िल्मी दुनिया मे कदम फिल्म ‘कई पो चे’ से की जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म रही जिससे देश और विदेश दोनों मे काफी पसंद किया गया |
राजकुमार हिरानी से लेकर नीरज पाण्डेय जैसे निदेशक के साथ उन्होंने फिल्में की जिसमे फिल्म M.S धोनी ने उनको रातो- रात एक सुपरस्टार का दर्जा दिला दिया, 14 जून 2020 बॉलीवुड की एक ऐसी काली सुबह जसने पुरे देश को झकझोर के रख दिया मात्र 34 वर्षीय उम्र मे सुशांत ने खुदखुशी कर ली ,ये बात जितना उनके परिजनों के लिए मानना मुश्किल था उतना ही देश के लोगो के लिए भी था , बताया जाता हे सुशांत डिप्रेशन से गुज़र रहे थी और उसकी दवाइयां भी लेते थे |
सुशांत तो चले गए पर अपने पीछे कई ऐसे राज़ चोर के गए जिसने कई लोगो को शक के कटघरे मे रख दिया जिसमे से एक अभिनत्री रिया चक्रवर्ती थी ,उस दोरान रिया सुशांत की गर्लफ्रेंड थी, सूत्रों के मुताबिक सुशांत के परिवार ने रिया पर ये अरोपे लगाया की रिया सुशांत को ड्रग्स दिया करती थी.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर मचे हंगामे की कहानी में नया मोड़
हालाकि पुलिस की जांच मे रिया ने ये बात का खंडन कर दिया, सुशांत के परिवार ने CBI जाच की मांग की, जिसमे कई ऐसे जनि मानी हस्तियों के नाम सामिल हुए जिसमे अभिनेत्री सारा अली खान, अनन्या पांडे ओर राकुल प्रीत कौर का नाम सामिल हुआ ओर उनके साथ हे साथ शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का नाम भी सामिल हुआ जिनसे नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो [NCB] ने सवाल जवाब किये , हालाकि चकित करने वाली बात या थी की सुशांत की सेक्रेटरी दिशा सालियन ने सुशांत की मौत से एक हफ्ते खुदखुशी की थी. 22 मार्च 2025 ,सुशांत की मौत के चार साल बाद CBI ने सुशांत सिंह राजपूत का केस बंद करने का फेसला लिया , सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. जांच में हत्या के कोई सबूत नहीं मिले. सीबीआई ने दो अलग-अलग क्लोजर रिपोर्ट फाइल की हैं एक पटना में और एक मुंबई में रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिल गई है. सीबीआई ने पुष्टि की है कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी.