Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
फोटो लेने पर भड़की Taapsee Pannu यूजर्स ने बताया घमंडी

फोटो लेने पर भड़की Taapsee Pannu यूजर्स ने बताया घमंडी

नई दिल्ली: बॉलीवुड में थप्पड़ गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों तापसी पन्नू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में तापसी मीडिया से बहस करती और उनपर नाराजगी जताती हुई  दिख रही है।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/ChAHxaCjkTJ/?utm_source=ig_web_copy_link

हाल ही में तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म दोबारा (Do Baaraa) के प्रमोशन के सिलसिले में मुंबई के एक होटल में पहुंचीं  थी, जहां पैपराज़ी (paparazzi) से उनकी बहस हो गई। इस पूरी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

इस वायरल होती वीडियो में दिख रहा है कि तापसी जैसे ही होटल पहुंचती हैं। उनकी फोटो क्लिक करने के लिए पैपराज़ी उनके पीछे पीछे दौड़ते हैं और लगातार उनसे रुकने के लिए कहते हैं, लेकिन तापसी नहीं रुकतीं। आगे जाकर एक जगह एक्ट्रेस रुकती हैं और कहती हैं “आप डांट क्यों रहे हो मुझे ? मेरी क्या गलती है इसमें ? आप मुझसे तमीज़ से बात करिए।”

इस पर फोटोग्राफर कहते हैं ”हमने आपसे तमीज़ से ही बात की है। हम आपके लिए 4:30 बजे से खड़े हैं। फोटोग्राफर की बात सुनकर तापसी भड़क जाती हैं और कहती हैं। आप मुझसे ढंग से बात कीजिए। मैं अपना काम कर रही हूं। मुझे जिस टाइम पर बुलाया गया था मैं उस टाइम पर आई हूं। आप मुझसे तमीज़ से बात कीजिए। अभी कैमरा सिर्फ मेरी साइड है तो सिर्फ मेरी बात दिख रही है। कैमरा आपकी तरफ होता तब आपको पता चलता आप किस तरह मुझसे बात कर रहे हैं।”

इस वायरल क्लिप के लास्ट में तापसी हाथ जोड़ते हुए कहती हैं “आप लोग हमेशा सही होते हैं एक्टर ही गलत होता है लीजिए फोटो।”

बता दें कि इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तापसी के इस व्यवहार काफी नाराज दिख रहे हैं। उन्हें एक्ट्रेस का यह गुस्सैल मिजाज (Angry Mood) बिलकुल पसंद नहीं आ रहा, जिसके चलते सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें घमंडी बता रहे हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद से तापसी पन्नू ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई हैं।

Exit mobile version