Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पुराने तारक मेहता ने असत मोदी ....

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पुराने तारक मेहता ने असत मोदी को मारा ताना, कहा- वो खानदानी रईस है, तुम्हारी दौलत…

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो को आज किसी ख़ास पहचान की जरूरत नहीं। ये शो 14 साल से देश का मनोरंजन करने वाले टीवी शो में शामिल हैं. ये एक फैमली सीरियल हैं। अगर पुरे परिवार के साथ ये सीरियल देखा जाये तो मनोरंजन तो होता ही हैं इसके अलावा साथ ही हम परिवार के और क्लोज आ जाते हैं। मैं अपनी बात करू तो, मैं खुद ये सीरियल बचपन से देखती आ रही हूँ।

क्या आप भी खाते टाइम शो देखते हैं ?

खासकर खाना खाते समय। बेशक मैं कही भी क्यों न हो ,अगर कुछ खाती हूँ तो ये सीरियल चला लेती हूँ। ये शो बहुत समय से लोगो का मनोरंजन करवाते हुए आ रहा हैं। छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक इस सीरियल को देखते हैं। इस पुरे शो में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं जैसे- जेठालाल, चंपकलाल ,दया , टपू, तारक मेहता ,अय्यर ,बबिता ,भिड़े ,सोढ़ी और पत्रकार पोपटलाल आदि। पर मेरा तो फेवरट जेठालाल हैं। इस शो को देखने का कारण ही जेठालाल की कॉमेडी हैं।

पुराने तारक ने शो छोड़ा

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो यानि जेठालाल। दिलीप जोशी यानि जेठालाल के बिना ये सीरियल कुछ नहीं हैं। अगर और कलाकारों की बात करे तो बहुत से कलाकार शो से रिप्लेस हो चुके हैं जैसे सोढ़ी ,अंजलि और अब जेठालाल के ख़ास मित्र यानि फायर ब्रिगेड तारक मेहता को भी रिप्लेस कर दिया गया हैं. तारक मेहता यानि शैलेश लोढ़ा ने शो को छोड़ने को लेकर सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन पोस्ट में वह कुछ ऐसी बातें कह गए कि लोग इसे असित मोदी पर कसा गया तंज मान रहे हैं।

असित मोदी पर कसा तंज

नई पोस्ट में शैलेश ने लिखा- ‘इन दिनों कुछ उथले लोगों की बातें सुनता हूँ तो शबीना अदीब का ये शेर याद आता है… हालांकि शेरो शायरी और कविता ऐसे लोग समझ पाते तो उथली बातें करते ही नहीं। जो खानदानी रईस है वो, मिजाज नर्म रखते हैं अपना तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई नई है।’

ओल्ड इज गोल्ड

इस शो के पुराने कलाकार शो छोड़कर जा रहे हैं तो इस सीरियल को भी लोग कम देखने लगे हैं। पर मैं आज भी ये सीरियल देखती हूँ खाना खाते टाइम। लेकिन पुराने एपिसोड देखती हूँ। शायद किसी ने सही ही कहा हैं ओल्ड इज गोल्ड।

Exit mobile version