नई दिल्ली: बॉलीवुड में फिल्म धड़क (Dhadak) से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिली (Mili) को लेकर चर्चा में चल रही हैं।
बता दें कि यह फिल्म जाह्नवी कपूर के लिए काफी खास है। खास इसलिए क्योंकि मिली को जाह्नवी के पापा यानी बोनी कपूर (Boney Kapoor) प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है।

फर्स्ट लुक में जाह्नवी ने बैक बैग टांगा हुआ है और वह हंसती हुईं नज़र आ रही हैं। पोस्टर में लिखी डिटेल्स के मुताबिक, फिल्म में जाह्नवी के किरदार का नाम होगा मिली डोंडियाल (Milli dondial)
उम्र 24 साल और पढ़ाई बीएससी नर्सिंग ग्रेजुएट। मिली एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन मथुकुट्टी जेवियर (Mathukutty Xavier) ने किया है वहीं इसका स्क्रीन प्ले रितेश शाह ने किया है।
जाह्नवी कपूर के अलावा फिल्म में मनोज पाहवा और एक्टर विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल भी लीड रोल में होंगे। मनोज मिली के पिता तो सनी कौशल मिली के बॉयफ्रेंड का रोल करेंगे। यह फिल्म 4 नवंबर को बड़े पर्दे रिलीज होने के लिए तैयार है।







