नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने हाल ही में पेपर मैगजीन (Paper Magazine) के लिए एक फोटोशूट कराया था, जिसमें वह न्यूड नज़र आ रहे थे। अभिनेता का यह फोटोशूट कुछ लोगों को पसंद आया तो वहीं कुछ लोगों को यह नागवार गुजरा।
रणवीर सिंह को इस फोटोशूट के लिए कई लोगों की तीखी प्रतिक्रियाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं अभिनेता के फोटोशूट को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन तक हो रहे हैं। न्यूड फोटोशूट विवाद इतना बढ़ गया है, जिसके चलते, बीते सोमवार यानि 25 जुलाई को मुंबई पुलिस को एक्टर के खिलाफ महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के लिए शिकायत मिली थी, जिसके चलते पुलिस ने संज्ञान लेते हुए इस मामले में अभिनेता के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।
रणवीर के इस फोटोशूट को लेकर केस दर्ज कराने वाले संगठन का आरोप है कि इससे महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है, वहीं कुछ का कहना है कि अभिनेता यूथ आइकन हैं और इससे युवाओं पर गलत असर पड़ेगा।
अब इस विवादित फोटोशूट पर रणवीर सिंह के फोटोग्राफर यानि उनकी न्यूड तस्वीरें लेने वाले फोटोग्राफर का पक्ष सामने आया है। उन्होंने इस विवादित फोटोशूट को लेकर कई बाते बताई हैं। आशीष शाह (Ashish Shah) ने ETimes को बताया कि तस्वीरें रणवीर और उनके बीच एक सहयोग था। हम हर किसी का मुद्दा बना सकते हैं। रणवीर अपनी बॉडी को लेकर काफी सहज थे। ये बहुत अच्छी बात है कि रणवीर जैसे एक्टर मुझे मेरे विजन के साथ शूट करने की इजाजत देते हैं। शोर बल्कि अनुचित है।
आगे उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों से बहुत पॉजिटिव फीडबैक भी मिल रहा है, जिन लोगों को फोटोग्राफी और पेंटिंग की समझ है, वो इन पिक्चर्स को पसंद करेंगे। मैंने और रणवीर ने उनकी फिल्मों और उन डायरेक्टर्स के बारे अच्छी बातचीत की, जिनके साथ उन्होंने काम किया है। इस शूट को लेकर रणवीर शर्मीले नहीं थे। हम दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सहज थे। आशीष ने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता कि कोई और अभिनेता इस तरह का शूट कराएगा।