फिल्म ‘हर हर महादेव’ का दूसरा धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, मुगलों को धूल चटाते नज़र आए Sharad Kelkar

नई दिल्ली: भारत के महान राजा महाराज छत्रपति शिवाजी (Chhatrapati Shivaji) की बहादुरी के किस्से लगभग सभी ने सुने हैं लेकिन लोग सेनानी बाजीप्रभु देशपांडे (Bajiprabhu Deshpande) के बारे में कम ही जानते हैं।

फिल्म हर हर महादेव (Har Har Mahadev) में शिवाजी महाराज के जाबांज सेनानी बाजीप्रभु देशपांडे की वीरता की कहानी देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म की पहली झलक ने ही लोगों के अंदर इसे देखने की उत्सुकता को बढ़ा दिया था। हाल ही में इस फिल्म का दूसरा धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है।

बता दें कि हर हर महादेव पहली मराठी बहुभाषी फिल्म होगी जो भारतीय इतिहास के बाजीप्रभु की वीरता को दर्शाएगी। फिल्म की कहानी में 300 सैनिकों ने किस तरह से 12000 दुश्मनों को धूल चटा कर जीत हासिल की थी ये दर्शाया जाएगा।

लड़ाई में हुए बलिदान और वीरता के किस्सों को लोगों के समक्ष रखा जाएगा। बाजीप्रभु का किरदार अभिनेता शरद केलकर (Sharad Kelkar) निभाते नज़र आएंगे।

मुगलों से टक्कर लेते हुए बाजीप्रभु की ये वीर गाथा जल्द ही पर्दे पर देखने के मिलेगी। फिल्म का दूसरा ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

Exit mobile version