Asian Academy Creative Awards 2025: करण जौहर को एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स 2025 में ‘द ट्रेटर्स’ के लिए बेस्ट होस्ट का अवॉर्ड दिया गया। यह सम्मान उन्हें नॉन-फिक्शन और रियलिटी कैटेगरी में मिला। अवॉर्ड की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर करण जौहर को बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। उन्होंने भी अपने आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट साझा कर खुशी जताई और सभी का आभार व्यक्त किया।
सोशल मीडिया पर जताई खुशी
करण जौहर ने बताया कि वे समारोह में शामिल नहीं हो पाए क्योंकि उसी समय वे माराकेच फिल्म फेस्टिवल में मौजूद थे। लेकिन इस सम्मान से वे बेहद खुश हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि इस प्रोजेक्ट पर काम करना उनके लिए खास अनुभव रहा और पूरी टीम ने इसे बेहतरीन तरीके से पेश किया। करण ने तकनीकी टीम से लेकर शो की पूरी यूनिट का धन्यवाद किया।
‘द ट्रेटर्स इंडिया’ को मिला एक और बड़ा सम्मान
करण जौहर के अवॉर्ड के साथ-साथ, ‘द ट्रेटर्स इंडिया’ को Asian Academy Creative Awards में एक और उपलब्धि मिली। शो को “Best Adaptation of an Existing Format” कैटेगरी में भी सम्मान दिया गया। इस तरह शो ने दो बड़ी कैटेगरियों में भारत के लिए जीत दर्ज की। यह उपलब्धि भारतीय OTT रियलिटी कंटेंट के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
View this post on Instagram
AACA में कई देशों के बीच बढ़ाया भारत का मान
AACA एशिया और एशिया-प्रशांत क्षेत्र का बड़ा अवॉर्ड शो है, जिसमें कई देशों के प्रोजेक्ट भाग लेते हैं। ऐसे में ‘द ट्रेटर्स इंडिया’ का दो कैटेगरियों में जीतना भारतीय मनोरंजन उद्योग के लिए गौरव की बात है। यह इस बात का संकेत है कि भारत में बनने वाला रियलिटी और नॉन-फिक्शन कंटेंट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा जा रहा है।
शो के दूसरे सीजन को लेकर बढ़ी उत्सुकता
पहले सीजन की सफलता और हालिया अवॉर्ड्स के बाद दर्शकों में ‘द ट्रेटर्स’ के दूसरे सीजन को लेकर उत्साह बढ़ गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शो का दूसरा सीजन 2026 में रिलीज किया जा सकता है। फैंस अब यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि क्या करण जौहर इस बार भी शो को होस्ट करेंगे और क्या नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।










