Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
इस अभिनेता ने की खुद को मारने की कोशिश, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

इस अभिनेता ने की खुद को मारने की कोशिश, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली: अभिनय जगत से एक शॉक्ड कर देने वाली ख़बर सामने आई है। अभिनेता शैबल भट्टाचार्य  Shaibal Bhattacharya  ने कस्बा में स्थित अपने घर पर आत्महत्या suicide करने का प्रयास किया है, जिसे देखते हुए उन्हें चित्तरंजन अस्पताल Chittaranjan Hospital में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सिर और दाहिने पैर में गंभीर  चोट लगने के कारण चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल Chittaranjan National Medical College Hospital में भर्ती कराया गया है। शैबल भट्टाचार्य ने खुद को चोटिल किया है।

पता हो कि शैबल भट्टाचार्य Shaibal Bhattacharya को आखिरी बार बंगाली सीरियल अपराजित अपू Aparajita Apu में एक्टिंग  करते देखा गया था।

पुलिस के द्वारा लगाए जा रहे अनुमान के मुताबिक, शैबल भट्टाचार्य ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या करने की कोशिश की है।

पुलिस के अनुमान के मुताबिक, शैबल भट्टाचार्य ड्रग्स लेते थे और उन्होंने अपने प्रोफेशनल जीवन में निराशा के कारण आत्महत्या जैसा निर्णय लिया। जांच में पता चला है कि  उन्होंने खुद को बार-बार धारदार हथियार से चोट पहुंचाई है। जिसके कारण काफी मात्रा में रक्त बह गया है। इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।

Exit mobile version