Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
हॉलीवुड की ‘थॉर लव एंड थंडर’ ने पहले ही दिन सिनेमाघरों में मचाई धूम

Thor Love and Thunder: हॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘थॉर लव एंड थंडर’ ने पहले ही दिन सिनेमाघरों में मचाई धूम

नई दिल्ली: दुनियाभर में मार्वल (Marvel Cinematic Universe) की मूवीज को काफी पसंद किया जाता है, इन देशों की सूची में से भारत भी एक है। (Thor Love and Thunder First day Collection) मार्वल की मच अवेटेड फिल्म ‘थॉर लव एंड थंडर’ (Thor Love and Thunder) का भारत में इसके फैंस रिलीज होने का काफी समय से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया। 7 जुलाई 2022 यानि बृहस्पतिवार को ‘थॉर लव एंड थंडर’ भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।  इस फिल्म ने पहले ही दिन में अपनी कमाई से सबको चौंका दिया है।

बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श (Taran Adarsh) के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन में 18.60 करोड़ रुपए की कमाई की है, जिसके चलते हॉलीवुड की ये फिल्म इस साल की 5वीं बड़ी फिल्म बन गई है जिसने सबसे ज्यादा कमाई की है। (Thor Love and Thunder First day Collection) पता हो कि ये फिल्म साल 2011 में आई फिल्म ‘थॉर’ (Thor) का पार्ट 4 है जिसने 3 साल बाद पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरु हो गई थी। क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) के साथ इस फिल्म में नताली पोर्टमैन (Natalie Portman) क्रिस प्रेट (Chris Pratt) जैमी अलेक्जेंडर (Jaimie Alexander) और ल्यूक हेम्सवर्थ (Luke Hemsworth) ने भी दमदार एक्टिंग कीहै।

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन ऑस्कर (Oscar) विजेता ‘तायका वेट्टी’ (Taika Waititi) ने किया है। (Thor Love and Thunder First day Collection) पता हो कि फिल्म (Thor Love and Thunder) को भारत में एक दिन पहले यानि 7 जुलाई को रिलीज किया गया है। भारत में इस फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मैकर्स के फैसले पर इसे एक दिन पहले रिलीज किया गया है, जबकि यूएस में यह फिल्म 8 जुलाई यानि आज रिलीज की गई है।

Exit mobile version